IPL 2021: डेल स्टेन ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया आईपीएल 2021 का विजेता

डेल स्टेन ने कहा कि सीएसके शानदार फॉर्म में है और काफी बेहतरीन लग रही है. सीएसके सही समय पर सही फैसले लेती हैं. एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. सीएसके के बल्लेबाज जबरजस्त फॉर्म में हैं. मुझे ऐसा लगता है कि इस बार सीएसके ही जीतेगा.

IPL 2021: डेल स्टेन ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया आईपीएल 2021 का विजेता
सीएसके बनाम केकेआर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के खिताबी जंग में केकेआर (KKR) और सीएसके (CSK) आपस में भिड़ेंगे. ये मुकाबला कल यानी शुक्रवार को खेला जाएगा. पिछले सीजन में अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही सीएसके इस बार फाइनल में सबसे पहले पहुंचनी वाली टीम बनी. वहीं केकेआर के लिए फाइनल तक की राह आसान नहीं थी. केकेआर सात साल बाद आईपीएल फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. ये नौवां मौका होगा जब सीएसके आईपीएल का फाइनल खेलेगी. IPL 2021, Final CSK vs KKR: केकेआर को अगर जीतना है तो इन 3 खिलाड़ियों को करना होगा कमाल

इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने फाइनल मुकाबले से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है. डेल स्टेन ने कहा है कि फाइनल मुकाबला सीएसके जीतेगी. डेल स्टेन ने बताया कि केकेआर जिस प्रकार से सही फैसले नहीं लेती हैं और सीनियर खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन फाइनल मुकाबले में भारी पड़ सकता है. मैं हमेशा आंकड़ों पर नजर रखता हूं. मुझे ऐसा लगता है कि केकेआर का एक खराब दिन जरूर आएगा. केकेआर के गलत फैसले और इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक की खराब फॉर्म का खामियाजा केकेआर को ही चुकाना पड़ सकता हैं.

डेल स्टेन ने कहा कि सीएसके शानदार फॉर्म में है और काफी बेहतरीन लग रही है. सीएसके सही समय पर सही फैसले लेती हैं. एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. सीएसके के बल्लेबाज जबरजस्त फॉर्म में हैं. मुझे ऐसा लगता है कि इस बार सीएसके ही जीतेगा.

बुधवार को खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया. दिल्ली को हारते ही केकेआर ने फाइनल में अपनी जगह बना ली. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए और जवाब में केकेआर ने इस लक्ष्य को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया. दोनों टीमों की हेड टू हेड की बात करें तो सीएसके का पड़ला भारी हैं. आईपीएल में सीएसके और केकेआर के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें सीएसके ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि केकेआर को 9 मुकाबले में जीत मिली है.

Share Now

संबंधित खबरें

India's Squad for Asia Cup 2025: क्या IPL प्रदर्शन का BCCI चयन समिति पर नहीं पड़ता असर? एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में छिपे 3 कारण, समझिए कहां रह गई कमी

India's Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में IPL के इन टीमों का वर्चस्व, जानिए MI, CSK, RCB, KKR समेत किस फ्रेंचाइजी के कितने खिलाड़ी शामिल

Asia Cup 2025: इन दिग्गजों के नेतृत्व भारत ने जीता एशिया कप, अजहरुद्दीन, MS धोनी और रोहित शर्मा के कप्तानी में दो बार खिताब पर जमाया कब्ज़ा

India Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए भारत की स्क्वाड में पांच स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका, जानिए क्यों नहीं बना पाए टीम इंडिया में जगह

\