IPL 2020 Update: सुरेश रैना ने क्या इस वजह से छोड़ा आईपीएल?

चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने बीते शनिवार को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया. सुरेश रैना के टीम से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन ने ट्वीट करते हुए बताया कि, 'सुरेश रैना निजी कारणों के चलते भारत लौट गए हैं.

सुरेश रैना (Photo Credits-IANS)

IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बीते शनिवार को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया. सुरेश रैना के टीम से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन (N. Srinivasan) ने ट्वीट करते हुए बताया कि, 'सुरेश रैना निजी कारणों के चलते भारत लौट गए हैं. आईपीएल के बाकी सीजन के लिए वो उपलब्ध नहीं रहेंगे. सीएसके की ओर से रैना और उनके परिवार को पूरा सहयोग मिलेगा.' Outlook का रिपोर्ट देखें.

वहीं अब खबर आ रही है कि सुरेश रैना ने आईपीएल के 13वें सीजन को निजी कारणों के चलते नहीं वरन उनके मन के मुताबिक होटल रूम नहीं मिलने की वजह से छोड़ा है. चेन्नई के मालिक एन. श्रीनिवासन ने आउटलुक के साथ बातचीत में बताया है कि, 'सुरेश रैना ने उनके मन के मुताबिक होटल रूम नहीं मिलने की वजह से आईपीएल को छोड़ा है. दुबई में सुरेश रैना के होटल रूम में बालकनी नहीं थी, जबकि कप्तान धोनी के कमरे में बालकनी थी. सुरेश रैना बिलकुल धोनी जैसा कमरा अपने परिवार के लिए चाहते थे लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने गुस्से में आकर टीम का साथ छोड़ दिया और वापिस दिल्ली लौट आए.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: दीपक चाहर कोरोना वायरस से संक्रमित, BCCI ने आईपीएल 2020 का शेड्यूल रोका

इसके अलावा आउटलुक के मुताबिक चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और सुरेश रैना के बीच विवाद भी हुआ है. जिसके बाद एन. श्रीनिवासन ने इस मसले पर कप्तान धोनी से चर्चा भी की है. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मौजूदा समय में कोविड-19 (COVID-19) महामारी से जूझ रही है. ऐसे वक्त में रैना द्वारा टीम का साथ छोड़ना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है. रैना ने कई बार अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई है. टीम में धोनी को जहां सम्मान में थाला बुलाया जाता है, वहीं रैना को चिन्ना थाला नाम से बुलाया जाता है.

Share Now

\