IPL 2020 Update: कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में हैरी गर्ने की जगह अमेरिका के अली खान को मिलेगा मौका: रिपोर्ट

अमेरिका के तेज गेंजबाज अली खान को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए हैरी गर्ने के स्थान पर टीम में शामिल किया है. इस बार आईपीएल का आयोजन कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से हो रहा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

अमेरिका के तेज गेंजबाज अली खान को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए हैरी गर्ने के स्थान पर टीम में शामिल किया है. इस बार आईपीएल का आयोजन कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से हो रहा है. गर्ने ने कंधे की चोट के कारण पिछले महीने आईपीएल और टी-20 ब्लास्ट से नाम वापस ले लिया था. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, खान अमेरिका के पहले खिलाड़ी होंगे जो आईपीएल में खेलेंगे.

दाएं हाथ का यह गेंदबाज कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीए) में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के साथ सफल सीजन बिता कर आ रहा है. त्रिनिबागो और कोलकाता दोनों एक ही कंपनी के टीमें हैं. त्रिनिबागो ने इस बार खिताब अपने नाम किया है और खान ने लीग के आठ मैचों में आठ विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: ये 3 स्पिन गेंदबाज आईपीएल 2020 में अपने बल्ले से विपक्षी टीम को कर सकते हैं तहस-नहस

रिपोर्ट में कहा गया है कि खान को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो के इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई फोटों में ब्रावो के साथ विमान में देखा गया और इस फोटो का कैप्शन था, अगला स्थान दुबई. दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

Share Now

\