IPL 2020 Update: रोहित शर्मा आईपीएल के 13वें सीजन में तबाही मचाने के लिए कर रहें हैं कड़ी मेहनत, देखें वीडियो
रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान एवं देश की मशहुर टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की अगुवाई करने वाले स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आगामी आईपीएल (IPL) सीजन के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी एक वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में वह हार्ड प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. शर्मा के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लगभग पिछले 24 घंटे में 9 लाख 63 हजार हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम ने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. शर्मा की बल्लेबाजी भी इस दौरान काफी शानदार रही. रोहित शर्मा की इच्छा होगी कि वह इस बार मुंबई को पांचवी बार आईपीएल का खिताब दिलाने में कामयाब हों. रोहित शर्मा ने आईपीएल में अबतक 188 मैच खेलते हुए 183 इनिंग्स में कुल 4898 रन बनाए हैं. शर्मा ने इस दौरान एक शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं.

 

View this post on Instagram

 

Up and running with @mumbaiindians 💪

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Dates Announced: आईपीएल की तारीख तय होने के बाद रोहित शर्मा ने शुरू की प्रैक्टिस, इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिखाए अपने हथियार, देखें तस्वीर

वहीं रोहित शर्मा के गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने आईपीएल में 188 मैच खेलते हुए 30 इनिंग्स में 15 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन छह रन खर्च कर 4 विकेट है.

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लंबे ब्रेक के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में आयोजित होने वाले आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए तैयार हैं. आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से होगा, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. 53 दिन तक चलने वाले इस T20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे.