IPL 2020: देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में अब महज गिनती के कुछ दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पहुंच चुकी हैं. इस बीच खबर आ रही है इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया है. यही नहीं रॉय पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेले जानें वाले आगामी तीन मैचों की T20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.
जेसन रॉय के आईपीएल से बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 27 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स (Daniel Sams) को टीम में शामिल किया है. डेनियल सैम्स मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ इंग्लैंड में हैं. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जेसन रॉय को 1.5 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था.
इससे पहले इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) भी आईपीएल के 13वें सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया था. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने वोक्स की जगह अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे (Anrich Nortje) को टीम में शामिल किया था.
बात करें जेसन रॉय के आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अबतक इस टूर्नामेंट में आठ मैच खेलते हुए आठ इनिंग्स में 179 रन बनाए हैं. आईपीएल में रॉय के नाम एक अर्धशतक दर्ज है. रॉय का इस फॉर्मेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 91 रन है.