IPL 2020 Update: मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर COVID-19 से बचने के लिए पहनेंगे स्मार्ट रिंग
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. सभी टीमें आईपीएल के आगामी सीजन के लिए यूएई पहुंच चुकी हैं. बीसीसीआई ने आइपीएल के लिए बायो-सिक्योर बबल बनाया है और तमाम प्रोटोकॉल भी जारी किए हैं.
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. सभी टीमें आईपीएल के आगामी सीजन के लिए यूएई (UAE) पहुंच चुकी हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने आइपीएल के लिए बायो-सिक्योर बबल बनाया है और तमाम प्रोटोकॉल भी जारी किए हैं. इसके बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने यूएई में अपने खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर की सुरक्षा के लिए स्मार्ट रिंग से परिचित कराया है.
दरअसल मुंबई इंडियंस ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से अपने खिलाड़ियों को बचाने के लिए स्पेशल स्मार्ट रिंग से परिचय कराया है. ये स्मार्ट रिंग एक पर्सनल हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस है, जिसे मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों एवं स्टाफ मेंबर को पहनना होगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: हरभजन सिंह ने ट्वीट कर बताया इस साल क्यों नहीं खेल रहे हैं आईपीएल
खबर के अनुसार यह स्मार्ट रिंग एक व्यक्ति के महत्वपूर्ण डेटा- हृदय गति, हृदय गति भिन्नता, श्वसन दर और शरीर के तापमान को अन्य विवरणों के बारे में बताती है और फिर किसी भी अनियमित प्रवृत्ति को पहले से ही चिह्नित करती है ताकि स्पर्शोन्मुख संकेतों को जल्द से जल्द देखा जा सके और निपटा जा सके.
इसका अलावा ये स्मार्ट रिंग व्यक्ति की पल्स, चाल और तापमान को पूरी तस्वीर पेश करने के लिए मॉनिटर करती है, ताकि दैनिक विश्लेषण में मदद मिले. एनबीए (NBA) इसी तरह की रिंग हेल्थ डिवाइस का इस्तेमाल कर रही है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया, 4 सितंबर को जारी किया जाएगा आईपीएल का शेड्यूल
बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है, वहीं इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल के सारे मैच शारजाह (Sharjah), दुबई (Dubai) और अबू धाबी (Abu Dhabi) में खेले जाएंगे. वहीं आईपीएल का फाइनल मुकाबला इस बार वीकेंड के दिन न होकर वर्किंग डे के दिन खेला जाएगा.