IPL 2020: MI के खिलाफ मिली हार के बाद निराश हुए CSK के कोच Stephen Fleming, कहा- अंकतालिका में हम सबसे नीचे रहने के ही हकदार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग कहा है कि मुंबई इंडियंस के हाथों मिली 10 विकेट की हार के बाद टीम में काफी निराशा है लेकिन टीम इस सीजन में जिस तरह खेली है, उससे वह तालिका में सबसे नीचे रहने की ही हकदार है. मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को आईपीएल-13 में तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से हरा दिया.

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Photo Credits: File)

IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग कहा है कि मुंबई इंडियंस के हाथों मिली 10 विकेट की हार के बाद टीम में काफी निराशा है लेकिन टीम इस सीजन में जिस तरह खेली है, उससे वह तालिका में सबसे नीचे रहने की ही हकदार है. मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को आईपीएल-13 में तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से हरा दिया. यह चेन्नई की आईपीएल इतिहास में पहली 10 विकेट से हार है.

फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा कि मुंबई इंडियंस से मिली हार पूरे सीजन का लक्षण था जोकि पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि चेन्नई अंक तालिका में सबसे नीचे रहने के ही हकदार है. फ्लेमिंग ने कहा, " यह एक बेहद निराशाजनक और हैरान करने वाला सीजन है. बहुत सारी चीजें करने की कोशिश की गई थी लेकिन हम एकजुट होकर सही प्रदर्शन नहीं कर सके."

यह भी पढ़ें- CSK vs MI 41st IPL Match 2020: मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी ने कहा- हम टूर्नामेंट में जिस स्थिति में हैं, वह देखकर बुरा लगता है

उन्होंने कहा, " सीजन की शुरूआत से पहले एक खिलाड़ी को खोना, एक से अधिक ओवर होना या कई विकेट गंवाना. यह एक टीम से हो सकता है. हमारे पास व्यक्तिगत संख्या नहीं है और इसलिए अंक तालिका में हमारा स्थान शायद सही है." चेन्नई ने पहले छह ओवर के पॉवरप्ले में 24 रन पर पांच विकेट गंवा दिए, जोकि आईपीएल इतिहास में उसने पहली बार पॉवरप्ले में पांच विकेट गंवाए हैं.

कोच ने कहा, " ये अब तक का सबसे खराब पावरप्ले था. इतनी जल्दी विकेट गंवाने से मैच हमारे लिए पावरप्ले में ही खत्म हो गया था. इस तरह की बल्लेबाजी देखना काफी कठिन था. हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी थे जिनके पास खुद को साबित करने का मौका था लेकिन वो काम नहीं आया." चेन्नई के लिए आईपीएल का 13वां सीजन काफी निशाराजनक रहा है. टीम 11 में से केवल तीन मैच ही जीत सकी है और अब वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है.

Share Now

\