IPL 2020: MI के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले विराट सेना ने की ग्रुप मीटिंग, कोहली ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिखी दिल को छू देने वाली बात
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 10 रन की रोमांचक जीत को विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जारी नहीं रख सकी. नतीजा ये रहा कि बैंगलौर को पंजाब के खिलाफ अपने दुसरे मुकाबले में 97 रनों के भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मिली 10 रन की रोमांचक जीत को विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ जारी नहीं रख सकी. नतीजा ये रहा कि बैंगलौर को पंजाब के खिलाफ अपने दुसरे मुकाबले में 97 रनों के भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा. बैंगलौर मौजूदा समय में दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अंकतालिका में दो अंक लेकर सातवें पायदान पर स्थित है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का आईपीएल 2020 (IPL 2020) में तीसरा मुकाबला 28 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ है. कोहली सेना आगामी मैच के लिए कठिन परिश्रम कर रही है. इस बीच कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीटर पर अक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सभी खिलाड़ी एक साथ मैदान में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इस कैप्शन में लिखा, 'एकता वाहन है और इच्छा उसका ईंधन है.'
यह भी पढ़ें- KXIP vs RCB 6th IPL Match 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रन से हराया
बता दें कि आईपीएल 2020 में अबतक विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. कोहली जहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 गेंद में महज 14 रन बनाकर राशिद खान (Rashid Khan) का शिकार बनें. वहीं दुसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 गेंद में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें युवा फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.