IPL 2020: देश में 3 मई तक जारी लॉकडाउन के चलते आईपीएल पर मंडरा रहे हैं खतरे के बादल, रद्द होना लगभग तय

देश में कोरोना महामारी के चलते हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. रोजाना कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के ताजा हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खत्म हो रहे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. पीएम मोदी के इस फैसले के बाद इस साल होने वाले आईपीएल पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि आईपीएल 2020 का रद्द होना लगभग तय है.

Mumbai Indians are the defending champions (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) के चलते हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. रोजाना कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के ताजा हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज खत्म हो रहे लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. पीएम मोदी के इस फैसले के बाद इस साल होने वाले आईपीएल पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि आईपीएल 2020 (Indian Premier League) का रद्द होना लगभग तय है.

बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक रद्द किया था. इसके पीछे बोर्ड को उम्मीद थी कि अगर हालात ठीक हुए तो टूर्नामेंट को आयोजित किया जाएगा. लेकिन लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ने के बाद सभी कयास खत्म होते दिखाई पड़ रहे हैं. यह भी पढ़े-कोरोना से जंग: 3 मई तक देश में जारी रहेगा लॉकडाउन, जानें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

खबर है कि आईपीएल 2020 टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई की तरफ से जल्द ही बयान सामने आ सकता है. कोरोना वायरस महामारी के चलते विंबलडन और ओलंपिक खेलों को पहले ही रद्द किया गया है. ऐसे में आईपीएल के होने की उम्मीद बहुत कम है.

ज्ञात हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या देश में हैं. इसके साथ कोरोना की चपेट में आने से 339 लोगों की मौत हुई है. जबकि इलाज के बाद 1063 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं जिन्हे हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई है.

Share Now

\