MI vs CSK, IPL 2019 Live Cricket Score: यहां देखें MI vs CSK के बीच फाइनल मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: रविवार को हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के फाइनल में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ है. बता दें कि दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में चौथी बार फाइनल में आमने-सामने हैं और इत्तेफाक यह भी है कि यह दोनों अपने चौथे खिताब के लिए भी आज लड़ेंगी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

इन दोनों टीमों के बीच हुए बीते तीन फाइनल मैचों में से दो में मुंबई को जीत मिली है तो वहीं एक बार चेन्नई जीत हासिल करने में सफल रही है. चेन्नई को एक ऐसी टीम माना जाता है जो ग्रुप स्टेज में दमदार खेल दिखाती है. वहीं मुंबई को धीमी शुरुआत करने वाली टीम के तौर पर देखा जाता है. मुंबई ने धीमी शुरुआत के बाद वापसी की तो चेन्नई शुरू से अंकतालिका में पहले स्थान पर थी और प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बन गई थी. मुंबई ने बाद में चेन्नई को पहले स्थान से अपदस्थ कर दिया. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).

यह भी पढ़ें- MI vs CSK, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

चेन्नई के लिए एक और डर की बात यह है कि इस मैच से पहले दोनों टीमें इसी सीजन में तीन बार आमने-सामने हो चुकी हैं और तीनों बार मुंबई को जीत मिली है. दो बार ग्रुप स्टेज में तो एक बार क्वीलाफायर-1 में मुंबई ने चेन्नई को हराया है. चेन्नई ने हालांकि जिस तरह से क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी उसे देखकर फाइनल में मुंबई का पलड़ा भारी है यह कहना गलत होगा. चेन्नई के स्पिनरों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रनों से आगे नहीं जाने दिया. इस लक्ष्य को उसने शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस द्वारा दी गई पहली शुरुआत के दम पर हासिल कर लिया.

अनिश्चित्तता आईपीएल में निरंतर रही है. यह ऐसा सत्य है जो हर सीजन में देखने को मिला है. ऐसी कोई वजह सामने नहीं आती जिससे लगे कि फाइनल किसी भी तरह से अलग होगा, लेकिन यह अब उस बात पर निर्भर है कि कौन बड़े दिन के दबाव को झेल पाता है. मुंबई भी आठवीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई को हल्के में नहीं ले सकती है क्योंकि चेन्नई के पास वो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जो बड़े मैचों में टीम को जीत दिलाने की हौसला रखते हैं.