IPL 2019: मंदीप सिंह की किंग्स इलेवन पंजाब में हुई वापसी, जानिए किस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मंदीप सिंह अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में घर वापसी करेंगे.

IPL 2019: मंदीप सिंह की किंग्स इलेवन पंजाब में हुई वापसी, जानिए किस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
मंदीप सिंह (Photo Credit: PTI)

मुंबई: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मंदीप सिंह अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में घर वापसी करेंगे. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, मंदीप को अगले साल आईपीएल में एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते देखा जाएगा. आईपीएल-2019 के पहले ट्रेडिंग विंडो के तहत पंजाब ने आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस के स्थान पर मंजीप को अपनी टीम में शामिल किया है.

मंजीत ने इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्रतिनिधित्व किया था. ऐसे में दोनों टीमें स्टोइनिस और मंजीत की अदला-बदली के लिए आधिकारिक प्रक्रिया पूरी कर रही हैं. घरेलू क्रिकेट में पंजाब टीम के लिए खेलने वाले मंजीत को आईपीएल में 2011 से 2014 तक किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद वह 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में शामिल हो गए. इस साल नीलामी में बेंगलोर ने 1.40 करोड़ रुपये में उन्हें फिर अपनी टीम में शामिल किया था.

इस साल से ही आईपीएल ने टीमों के लिए युवा खिलाड़ियों और दो मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की अदला-बदली हेतु मिड-टूर्नामेंट विंडो प्रस्तावित किया था. ऐसे में रीटेन और रिलीज की आखिरी तारीख 15 नवम्बर तय की गई है और ऐसे में सभी टीमें इसी प्रक्रिया में व्यस्त हैं.


संबंधित खबरें

INDC vs WIC WCL 2025 Live Streaming: वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम भारतीय चैंपियंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स मुकाबले से पहले जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

PNC vs AUSC WCL 2025 Live Toss & Scorecard: पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीता, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Fact Check: क्या एशिया कप के बाद कोचिंग स्टाफ से मोर्ने मोर्कल और रायन टेन डोस्चेट को हटाएगा BCCI? जानिए क्या हैं वायरल रिपोर्ट की पूरी सच्चाई

AUSC vs PNC WCL 2025 Dream11 Team Prediction: पाकिस्तान चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के 14वें मुकाबले से पहले जानिए कैसे चुने बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

\