मोहाली: किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे. दिल्ली की टीम 19.2 ओवरों में 152 रनों पर ही ढेर हो गई.
दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 39 और कॉलिन इनग्राम ने 38 रनों की पारियां खेलीं.
पंजाब के लिए सैम कुरैन ने कुल चार विकेट लिए जिसमें हैट्रिक शामिल है. मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए.
Sam Curran is adjudged the Man of the Match for his brilliant hat-trick and bowling figures of 4/11 🕺🕺 pic.twitter.com/BIAXuSLcNL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2019
पंजाब के लिए डेविड मिलर सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली. मनदीप सिंह 29 रन बनाकर नाबाद लौटे.
First HATTRICK of #VIVOIPL 2019 @CurranSM 👏👏
What a comeback this from @lionsdenkxipin as they win by 14 runs in Mohali. pic.twitter.com/cSnOG9o9z4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2019
दिल्ली के लिए क्रिस मोरिस ने तीन सफलताएं अर्जित कीं. कागिसो रबाडा और संदीप लमिछाने ने दो-दो विकेट लिए.