IPL 2019: पंजाब के खिलाफ रोमांचक मैच में मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने मनाया खास अंदाज में जश्न, Watch Video

जीत का रन लेते ही मुंबई इंडियंस के खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, ड्रेसिंग रूम में बैठे सभी खिलाड़ी झुमने लगे और टीम के कप्तान पोलार्ड जीत के बाद बीच मैदान में दौड़ने लगे. वहीं विपक्षी टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन मिली इस हार से खुद को रोक नहीं पाए.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: IANS)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 24वें मुकाबले में बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को तीन विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी चौथी सफलता हासिल कर ली है. मेजबान टीम के लिए कप्तान कैरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 31 गेदों में 10 छक्के और तीन चौके की मदद से 83 रनों की धुआंधार पारी खेली. पोलार्ड के अलावा मुंबई के लिए क्विंटन डी कॉक ने 24, सूर्यकुमार यादव ने 21, हार्दिक पांड्या ने 19 और अल्जारी जोसेफ ने नाबाद 15 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

बता दें कि जीत का रन लेते ही मुंबई इंडियंस के खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, ड्रेसिंग रूम में बैठे सभी खिलाड़ी झुमने लगे और टीम के कप्तान पोलार्ड जीत के बाद बीच मैदान में दौड़ने लगे. वहीं विपक्षी टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन मिली इस हार से खुद को रोक नहीं पाए. जी हां हार का दर्द का असर अश्विन के चेहरे पर साफ देखने को मिल रहा था.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: टशन भरे मैच में हार्दिक पंड्या और हार्डस विल्जोएन के बीच आखें हुई चार, देखें वीडियो

बता दें कि कल के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (K. L. Rahul) के 100 रनों की नाबाद शानदार शतकीय पारी के बदौलत मेजबान टीम के सामने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 197 रन का लक्ष्य रखा था. रन का पीछा करने उतरी मैदान में मुंबई की टीम कप्तान कैरोन पोलार्ड के शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत मैच को अपने नाम कर लिया.

Share Now

\