IPL 2019: शिखर धवन की बढ़ी डिमांड, इन 4 टीमों के बीच मचा घमासान

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल के अगले सत्र में होनें वाले मैचों के लिए अपनी होम टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से मैदान में उतर सकते हैं.

शिखर धवन (Photo Credit: PTI)

IPL 2109: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल के अगले सत्र में होनें वाले मैचों के लिए अपनी होम टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से मैदान में उतर सकते हैं. जी हां डेयरडेविल्स की टीम आईपीएल में प्लेयर स्वाइप के तहत पूरी कोशिश में लगी है कि धवन को आईपीएल 2019 में अपनी टीम में शामिल कर ले. इसके लिए डेयरडेविल्स ने अपने तीन अहम खिलाडियों ऑलराउंडर विजय शंकर, शहबाज नदीम और अभिषेक शर्मा को रिलीज करने का मूड बना लिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक धवन को अपनी टीम में शामिल करने की रेस में दिल्ली के अलावा पंजाब और मुंबई इंडियंस की टीम भी शामिल है. लेकिन माना जा रहा है कि दिल्ली, पंजाब से अधिक बोली लगाकर इस रेस में पहले स्थान पर है. हालांकि सनराइजर्स ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह नए सीजन में धवन को रिलीज करेगा  या नहीं. यह भी पढ़ें- Ind vs WI: कप्तान विराट कोहली पांचवे वनडे में इन दिग्गज खिलाडयों के साथ मैदान में उतर सकते हैं

आईपीएल 2018 में सनराइजर्स की टीम ने धवन को 5.2 करोड़ की रकम में अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल में धवन के पीछले साल के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने ने सनराइजर्स के लिए कुल 16 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने 136.91 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए. इस दौरान धवन ने चार अर्द्धशतक लगाए थे. अगर शिखर धवन के आईपीएल करियर की बात करें तो धवन ने 143 मैच खेले हैं. इस दौरान धवन ने 123.53 की स्ट्राइक रेट से कुल 4058 रन बनायें. धवन आईपीएल में कुल 32 अर्द्धशतक लगा चुके हैं.

Share Now

\