IPL 2019: वर्ल्ड कप से पहले धोनी पीठ दर्द से परेशान, रैना ने संभाली CSK की कमान
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Photo: Twitter)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 33वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ है. लेकिन मेहमान टीम चेन्नई लिए आज नियमित कप्तान धोनी मैदान पर नहीं उतरे. ऐसा बताया जा रहा है की धोनी के पीठ में खिचाव आ गया है जिसके कारण आज वो मैदान में नहीं उतर सके. बता दें कि धोनी के गैरमौजूदगी में चेन्नई की कमान आज सुरेश रैना (Suresh Raina) संभाल रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 2010 में भी घायल हो गए थे जिसके वजह से वह मैदान में नहीं उतर सके थे. धोनी के गैरमौजूदगी में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में टीम के उपकप्तान सुरेश रैना टीम की कमान संभाल रहे हैं. सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान सुरेश रैना ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को इस मुकाबले से पहले तीन मैचों में हार मिल चुकी है. मेजबान टीम इस मैच को जीतकर जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी. वहीं धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम आठ मैचों में सात जीत और एक हार के साथ 14 अंकों के सहारे तालिका में मजबूती से शीर्ष पर कायम है.