IPL 2020 Update: बीसीसीआई ने आईपीएल 13 को लेकर साझा की जानकारी, देखें पूरी डिटेल्स
कोरोना महामारी के चलते लगातार आईपीएल में हो रही देरी के बीच आखिरकार इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है. आईपीएल 13 से जुड़ी पूरी जानकार बीसीसीआई ने साझा की है. हाल ही में Emirates Cricket Board आईपीएल का आयोजन कर रहा है. जिसे बीसीसीआई की तरफ से एक पत्र दिया गया है. साथ ही आयोजन को लेकर आगे की तैयारी क्या होगी इसे लेकर शनिवार को बैठक होने वाली है. जिसमें बाकी फ्रेंचाइजी भी शिरकत करेंगे.
नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus Pandemic) महामारी के चलते लगातार आईपीएल (Indian Premier League)में हो रही देरी के बीच आखिरकार इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा रहा है. आईपीएल 13 से जुड़ी पूरी जानकार बीसीसीआई ने साझा की है. हाल ही में Emirates Cricket Board ने बताया कि वह आईपीएल (IPL 2020) का आयोजन कर रहा है. जिसे बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) की तरफ से एक पत्र दिया गया है. साथ ही आयोजन को लेकर आगे की तैयारी क्या होगी इसे लेकर शनिवार को बैठक होने वाली है. जिसमें बाकी फ्रेंचाइजी भी शिरकत करेंगे.
ज्ञात हो कि आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन 19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है. साथ ही इसका फाइनल मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. इस बार का मैच अबू धाबी, दुबई और शारजाह स्टेडियम में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें-IPL 2020 Update: UAE में खेला जाएगा आईपीएल 13, बीसीसीआई ने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि
बायो बबल-
सभी फ्रेंचाइजी अपना खुद का बबल बनायेंगे. जबकि खिलाडियों को कुछ ही लोगों से मिलने की अनुमति दी जाएगी.ठीक इसी तरह का बबल बीसीसीआई और आईएमजी स्टाफ, ब्रॉडकास्ट सहित बनायेंगे. बाकी लोगों को अन्य लोगों से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
रिवेन्यू पुल-
आईपीएल के सभी 60 मैच 51 दिन के समय में खेले जाएंगे. इसलिए बीसीसीआई ने केंद्रीय रिवेन्यू पुल के वितरण में कोई बदलाव नहीं किया है.
गेट मनी-
स्टेडियम के अंदर दर्शकों की अनुमति नहीं होने के कारण सभी टीम के फ्रेंचाइजी टिकट की बिक्री से पैसे नहीं कमा पायेंगे.
ट्रेवल और Accommodation-
बीसीसीआई वहां रहने को लेकर यूएई के साथ समन्वय करके होटल दरों में छूट सुनिश्चित करेगा. साथ ही पूरी जानकारी फ्रेंचाइजी के साथ साझा करेगा जो अपनी यात्रा और आवास व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होंगे.
चिकित्सा सहायता-
आईपीएल के मद्देनजर फ्रेंचाइजी अपनी खुद की मेडिकल टीमों की व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होंगे. जबकि बीसीसीआई एक केंद्रीय मेडिकल टीम की व्यवस्था करेगी. प्रत्येक फ्रैंचाइज़ी की मेडिकल टीम सुरक्षा बबल के भीतर अपनी-अपनी टीमों के साथ रहेगी.
खिलाड़ियों की प्लेसमेंट और लोनिंग-
कोरोना महामारी के चलते खिलाड़ी नीति में कोई बदलाव नहीं होगा. चोटों या किसी अन्य मामले में अंतिम मिनट की यात्रा से बचने के लिए फ्रेंचाइजी को अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की इजाजत होगी.आईपीएल बोर्ड और गवर्निंग काउंसिल अपने विस्तृत विवरण शनिवार को होने वाली बैठक में साझा करेंगे.