Innocent Kaia Spectacular Catch Video: जिम एफ्रो टी10 में इनोसेंट कैया ने टिम सीफर्ट को आउट करने के लिए लपका शानदार कैच, देखें वीडियो

Innocent Kaia Spectacular Catch Video: 27 जुलाई (गुरुवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 19वें मैच में बुलावायो ब्रेव्स का मुकाबला डरबन कलंदर्स से हुआ. कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डरबन की पारी के पहले ओवर में बुलावायो के इनोसेंट कैया ने तस्कीन अहमद की गेंद पर एक जबरदस्त कैच लेकर खतरनाक टिम सीफर्ट को वापस पवेलियन भेज दिया.

वीडियो देखें: