कैरेबियाई विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को लेकर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के नेता गौतम गंभीर ने कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के बारे में बात करते हुए कि, 'अगर रसेल पहले टीम में आ जाते तो कोलकाता की टीम और भी आईपीएल ट्रॉफी जीतती.'

आंद्रे रसेल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) के बारे में बात करते हुए कि, 'अगर रसेल पहले टीम में आ जाते तो कोलकाता की टीम और भी आईपीएल (IPL) ट्रॉफी जीतती.' जी हां गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा कि, 'आंद्रे रसेल साल 2014 से पहले कोलकाता के साथ जुड़ जाते तो कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) कुछ और आईपीएल ट्रॉफी जीतती.

बता दें कि आंद्रे रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग में अबतक 65 मैच खेलते हुए 52 इनिंग्स में 186.4 के स्ट्राइक रेट से 1400 रन बनाए हैं. रसेल के नाम आईपीएल में आठ अर्धशतक दर्ज है. रसेल का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 88 रन है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 64 मैच खेलते हुए 61 इनिंग्स में 55 सफलता प्राप्त की है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन खर्च कर चार विकेट है.

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कहा- भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक शब्द में बयां करना मुश्किल

वहीं बात करें उनके वेस्टइंडीज के लिए प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने कैरेबियाई टीम के लिए एक टेस्ट मैच खेलते हुए एक इनिंग्स में दो रन बनाए हैं. टेस्ट के अलावा रसेल ने टीम के लिए 56 वनडे मैच खेलते हुए 47 इनिंग्स में 1034 रन और 49 T20 मैच खेलते हुए 41 इनिंग्स में 540 रन बनाए हैं.

बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए एक टेस्ट मैच में एक विकेट, वनडे में 70 विकेट और T20 क्रिकेट में 26 विकेट हासिल किए है.

Share Now

\