IPL: भारत के इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगाए हैं सबसे तेज अर्धशतक
इंडियन प्रीमियर लीग में हर सीजन कुछ न कुछ नया रिकॉर्ड बनते हुए देखा जाता है. हाल ही में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई में खेले गए आईपीएल 2021 के चौथे मुकाबले में भी कई रिकॉर्ड बनें. इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए मध्यक्रम के 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने महज 28 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.
नई दिल्ली, 15 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में हर सीजन कुछ न कुछ नया रिकॉर्ड बनते हुए देखा जाता है. हाल ही में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुंबई (Mumbai) में खेले गए आईपीएल 2021 के चौथे मुकाबले में भी कई रिकॉर्ड बनें. इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए मध्यक्रम के 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने महज 28 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, जो आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. ऐसे में बात करें देश के ऐसे तीन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
ईशान किशन (Ishan Kishan):
इस लिस्ट में पहला नाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ईशान किशन का आता है. किशन ने आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 17 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. किशन ने इस मुकाबले में 21 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए थे.
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda):
इस लिस्ट में दूसरा नाम अब पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा का आता है. हुड्डा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस सीजन शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. हुड्डा इस मुकाबले में 28 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हुए.
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya):
इस लिस्ट में तीसरा एवं आखिरी नाम मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या का आता है. आईपीएल 2016 के 47वें मैच में क्रुणाल ने दिल्ली के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. क्रुणाल ने इस मैच में 37 गेंदों में 87 रन बनाए.
बात करें क्रुणाल पांड्या के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 73 मैच खेलते हुए 62 पारियों में 24.3 की एवरेज से 1022 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इतने ही मुकाबलों के 71 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 48 सफलता भी प्राप्त की है.