नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है. इसके साथ ही आईपीएल 2020 सीजन को भी 15 अप्रैल से एक बार फिर टालकर अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. देश में कोरोना के मामले में हर दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. इसी वजह से देश में लॉकडाउन चल रहा है और सभी तरह की गतिविधियां फिलहाल बंद हैं. भारत में जिस तरह के हालात हैं, उसे देखते हुए आईपीएल का आयोजन काफी मुश्किल लगता है. ऐसे में अगर देखा जाए की आईपीएल का आयोजन भारत के अलावा और किन देशों में किया जा सकता है तो वह देश इस प्रकार हैं-
श्रीलंका:
श्रीलंका में कोरोना के मामले काफी कम देखें गए हैं. श्रीलंका में इस महामारी के 500 से भी कम मरीज हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी आईपीएल के आगामी सीजन को अपने देश में आयोजित करने की इच्छा जताई है. श्रीलंका क्रिकेट के प्रेसिडेंट शमी सिल्वा ने कहा कि हमें लगता है हम भारत से पहले इस महामारी पर काबु पा लेंगे. ऐसे में अगर बीसीसीआई चाहे तो यहां आईपीएल का आयोजन हो सकता है. उन्होंने कहा कि वह इस बाबत भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक पत्र लिखेंगे.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल की मेजबानी करना चाहता है श्रीलंका
न्यूजीलैंड:
श्रीलंका के अलावा न्यूजीलैंड में भी कोरोना वायरस के मरीज कम मिले हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड में भी आईपीएल के आगामी सीजन का आयोजन किया जा सकता है. बता दें कि न्यूजीलैंड में कई अच्छे और खूबसूरत स्टेडियम हैं. यहां पर भारतीय खिलाड़ियों को भी खेलने का अच्छा खासा अनुभव है.
दक्षिण अफ्रीका:
साल 2009 में आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया जा चूका है. वहां पर भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई थी. ऐसे में यहां पर भी आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है. बता दें कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के अलावा दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के मरीज ज्यादा पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- भारत के बाहर आईपीएल खेलने से परेशानी नहीं: आरसीबी कोच साइमन कैटिच
गौरतलब हो कि देश में इस बार आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से शुरू होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसके डेट में बदलाव करते हुए पहले 15 अप्रैल किया गया बाद में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से अब एक बार फिर इसके डेट को टालकर अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.