IPL: यह रही आईपीएल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताने वाले सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का रोमांच अपने चरम पर है. आईपीएल के सीजन में क्रिकेट फैंस को अबतक ऐसे कई मुकाबले देखने को मिले हैं जो बिल्कुल सांसे रोक देने वाली रहीं. एक ऐसा ही मुकाबला बीते 29 अक्टूबर को दुबई स्थित दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया.

आईपीएल (Photo Credits: Wikipedia)

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) का रोमांच अपने चरम पर है. आईपीएल के सीजन में क्रिकेट फैंस को अबतक ऐसे कई मुकाबले देखने को मिले हैं जो बिल्कुल सांसे रोक देने वाली रहीं. एक ऐसा ही मुकाबला बीते 29 अक्टूबर को दुबई (Dubai) स्थित दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया. इस अहम मुकाबले में चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कोलकाता के युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई.

बता दें कि आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका नहीं है जब किसी बल्लेबाज ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई है. इससे पहले भी यह कारनामा कई बल्लेबाज कर चुके हैं. इस कड़ी में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आता है. शर्मा ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स (Hyderabad Deccan Chargers) के लिए खेलते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

यह भी पढ़ें- IPL: यह रही आईपीएल इतिहास में Hat Trick लेने वाले सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

आईपीएल में आखिरी गेंद पर छक्का मारकर मैच जिताने वाले खिलाड़ियों की सूचि:

1- साल 2009 - रोहित शर्मा - कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ

2- साल 2011 - रोहित शर्मा - पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ

3- साल 2011 - अंबाती रायडू - कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ

4- साल 2012 - रोहित शर्मा - दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ

5- साल 2012 - सौरभ तिवारी - पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ

6- साल 2012 - ड्वेन ब्रावो - कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ

7- साल 2016 - महेंद्र सिंह धोनी - किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ

8- साल 2019 - मिचेल सैंटनर - राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ

9- साल 2020 - निकोलस पूरन - रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ

10- साल 2020 - रविंद्र जडेजा - कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ

बात करें आईपीएल 2020 के बारे में तो 49 मुकाबलों के बाद पिछली साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अपने 12 मुकाबलों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर सबसे उपर टॉप पर स्थित है. वहीं पिछले साल की उपविजेता रही धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम अपने 13 मुकाबलों के बाद 10 अंक लेकर सबसे निचले पायदान पर स्थित हैं. इस सीजन का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4, Brisbane Weather Forecast: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें ब्रिसबेन का पूरे दिन का मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की होगी तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Preview: निर्णायक होगा न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड आखिरी टेस्ट का चौथा दिन, यहां जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\