IPL 2021: ये 3 विस्फोटक खिलाड़ी आईपीएल 2021 में एक ओवर में लगा सकते हैं 6 छक्के
इंडियन प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 6 मार्च: देश में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की तैयारियां जोरों पर है. आईपीएल 2021 के लिए हाल ही में चेन्नई (Chennai) में एक मिनी ऑक्शन (Mini Auction) आयोजित किया गया था. इस ऑक्शन में सभी टीमों ने अपनी कमजोर कड़ी को मजबूत करने के लिए कई खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल कर उसे दूर करने की कोशिश की.

आईपीएल 2021 के लिए सभी टीमों में एक से बढ़कर एक विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में बात करें आईपीएल के आगामी सीजन में कौन से तीन बल्लेबाज छह गेंद पर छह छक्के लगा सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard):

इस लिस्ट में सबसे पहला बड़ा नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान किरोन पोलार्ड का आता है. पोलार्ड ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक T20 क्रिकेट मैच में छह गेंद में छह छक्के लगाए हैं. ऐसे में पोलार्ड अगर आईपीएल 2021 में किसी गेंदबाज के एक ओवर के छह छक्के जड़ देते हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: इन 3 बड़ी वजहों के कारण इस बार भी आईपीएल जीत सकती है मुंबई इंडियंस की टीम

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya):

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा विस्फोट ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का आता है. पांड्या ने आईपीएल में 80 मैच खेलते हुए 74 पारियों में 30.0 की एवरेज से 1349 रन बनाए हैं. इस दौरान पांड्या का स्ट्राइक रेट 159.3 का रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि पांड्या आईपीएल 2021 में एक ओवर में छह छक्के लगा सकते हैं.

आंद्रे रसेल (Andre Russell):

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने पिछले कुछ सीजन से केकेआर की टीम को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कई मुकाबले जिताए हैं. आईपीएल में रसेल का स्ट्राइक रेट 182.3 है. रसेल का बल्ला गेंदबाजों के खिलाफ जिस गति से चलता है उसे देख विपक्षी खिलाड़ियों की रूह कांप जाती है. ऐसे में रसेल के अंदर वो काबिलियत है जो आईपीएल में एक ओवर में छह छक्के लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IPL के 10 से ज्यादा सीजन खेलने के बावजूद ये 3 दिग्गज खिलाड़ी एक बार भी नहीं उठा सके आईपीएल ट्रॉफी

बात करें आंद्रे रसेल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 74 मैच खेलते हुए 61 पारियों में 29.7 की एवरेज से 1517 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम आठ अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 68 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 61 विकेट चटकाए हैं.