IPL 2021: आईपीएल 2021 में इन 3 नए खिलाड़ियों को मिला मौका तो धमाल मचना तय
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए तैयारियां शुरू हो चूकी हैं. खबरों की माने तो आईपीएल 2021 के लिए लिए बीसीसीआई ने सभी आईपीएल टीमों के मैनेंजमेंट को निर्देश दिए हैं कि वो जिन खिलाड़ियों को बरकार नहीं रखना चाहते उन्हें 21 जनवरी तक रिलीज कर दें. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक अगले माह 11 फरवरी को खिलाड़ियों के नीलामी के लिए देश में एक मिनी ऑक्शन रखा जाएगा.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के लिए तैयारियां शुरू हो चूकी हैं. खबरों की माने तो आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए लिए बीसीसीआई (BCCI) ने सभी आईपीएल टीमों के मैनेंजमेंट को निर्देश दिए हैं कि वो जिन खिलाड़ियों को बरकार नहीं रखना चाहते उन्हें 21 जनवरी तक रिलीज कर दें. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक अगले माह 11 फरवरी को खिलाड़ियों के नीलामी के लिए देश में एक मिनी ऑक्शन रखा जाएगा. इसमें सभी टीम मैनेंजमेंट हिस्सा लेंगी और रिलीज किए गए खिलाड़ियों समेत देश विदेश के कई उभरते युवा सितारों और अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए जोर आजमाइश करेंगी. ऐसे में आईपीएल 2021 में इन तीन अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करना किसी भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जिनके नाम इस प्रकार हैं-
डेविड मलान (Dawid Malan):
इंग्लैंड के 33 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी डेविड मलान ने T20 क्रिकेट के पिछले 10 मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा है. मलान ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक 19 T20 मैच खेलते हुए 19 पारियों में 53.4 की एवरेज से 855 रन बनाए हैं. मलान का T20 क्रिकेट में 149.5 का स्ट्राइक रेट है. ऐसे में अगर उन्हें आईपीएल में शिरकत करने का मौका मिलता है तो वह अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल 2021 की नीलामी डेट आई सामने, इस स्टार खिलाड़ी के लिए पैसों की बारिश होनी तय
आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher):
वेस्टइंडीज के 33 वर्षीय विकेटकीपर खिलाड़ी आंद्रे फ्लेचर का प्रदर्शन इन दिनों फटाफट क्रिकेट में शानदार रहा है. फ्लेचर कैरेबियन प्रीमियर लीग के अलावा बिग बैश लीग में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और मैदान में शानदार क्षेत्ररक्षण से तहलका मचा रहे हैं. ऐसे में अगर उनको आईपीएल 2021 में मौका मिलता है तो वह अपनी टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं.
टिम सेफर्ट (Tim Seifert):
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 26 वर्षीय विकेटकीपर खिलाड़ी टिम सेफर्ट ने T20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी टीम के लिए अबतक 30 T20 क्रिकेट मैच खेलते हुए 28 इनिंग्स में 27.8 की एवरेज से 668 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 में धमाल मचाने वाले इन 5 युवा खिलाड़ियों को इस साल टीम इंडिया में मिल सकता है मौका, एक तो सबका चहेता
सेफर्ट को आईपीएल 2020 में अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान के चोटिल के बाद केकेआर की टीम में मौका मिला था, लेकिन उन्हें मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला. ऐसे में अगर कोई टीम उनपर भरोसा जताती है तो वह एक बेहतरीन पैकेज साबित हो सकते हैं.