IPL 2020 के आखिरी ओवरों में हो रही हैं रनों की बरसात, यहां पढ़ें डेथ ओवरों में किन खिलाडियों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन का पहला मुकाबला साल 2019 की विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई की टीम ने मुंबई को 5 विकेट से मात देते हुए इस सीजन की शुरुआत की.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन का पहला मुकाबला साल 2019 की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई की टीम ने मुंबई को 5 विकेट से मात देते हुए इस सीजन की शुरुआत की. आईपीएल के इस सीजन में देखा जा रहा है कि बल्लेबाजों को शुरू में गेंदबाजों को खेलने में परेशानी हो रही है, हालांकि जब एक बार गेंद पुरानी हो जा रही है तो खिलाड़ियों द्वारा बड़े-बड़े शॉट भी खेले जा रहे हैं. आईपीएल के दुसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्‍टोइनिस और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने एक समय सस्ते में निपट रही टीम को लास्ट ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया. आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने आईपीएल के आखिरी दो ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाए. जो इस प्रकार हैं-

विराट कोहली:

रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम आईपीएल में आखिरी दो ओवरों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली ने आईपीएल 2016 (IPL 2016) में गुजरात लायंस (Gujarat Lions) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी दो ओवरों के महज 10 गेंदों में 44 रन बनाए. कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: MI के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले विराट सेना ने की ग्रुप मीटिंग, कोहली ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिखी दिल को छू देने वाली बात

केएल राहुल:

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (K. L. Rahul) ने आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अंतिम दो ओवरों के महज 9 गेंद में 42 रन बनाए. राहुल ने अपनी इस तूफानी पारी में महज 69 गेंदों का सामना करते हुए 132 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली.

ब्रेंडन मैकुलम:

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने आईपीएल के पहले सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तरफ से खेलते हुए आखिरी दो ओवरों के 11 गेंदों में 39 रन बनाए थे. मैकुलम ने इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतक जड़ा था.

बता दें कि इस बार आईपीएल 2020 कोविड-19 की वजह से देश के बजाय देश से बाहर संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जा रहा है. आईपीएल का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. 53 दिन तक चलने वाले इस T20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में इन टीमों को मिल जाएंगे नए कप्तान, जानें कौन है दावेदारी की लिस्ट में सबसे आगे

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Preview: आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\