Shreevats Goswami Announces Retirement: वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने रिटायर होने की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. श्रीवत्स गोस्वामी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले गोस्वामी 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
गोस्वामी ने X पर लिखा, 'फर्स्ट क्लास क्रिकेट से मेरे संन्यास की घोषणा करता हूं. क्रिकेट के मैदान पर अद्भुत सफर रहा है और यह यात्रा के पूरा होने के ऐलान करने का सही समय है. जब तक मैं खेल सका तब तक इस खूबसूरत खेल को खेलकर और आईपीएल फ्रेंचाइज समेत कई टीमों का प्रतिनिधित्व कर सम्मानित महसूस किया. मैं अपने टीम के सभी साथियों, कोच, बंगाल क्रिकेट, BCCI और मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का दिल से आभार जताता हूं. मैं अपने परिवार का आभारी हूं जो पूरे सफर के दौरान मेरे साथ मजबूत स्तंभ की तरह मेरे साथ खड़ा रहा.'
Thank you . It’s been an absolute pleasure @CabCricket @BCCIdomestic @RCBTweets @rajasthanroyals @SunRisers @KKRiders pic.twitter.com/JyxAV0zY0V
— Shreevats goswami (@shreevats1) October 19, 2023
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में श्रीवत्स ने 61 मैचों में 32.46 की औसत से 3019 रन बनाए. इसमें चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल रहे. लिस्ट ए में उन्होंने 37.45 की औसत से 3371 रन बनाए जो छह शतकों की मदद से आए. विकेटकीपर के रूप में उन्होंने फर्स्ट क्लास में 143 कैच लपके और एक स्टंपिंग की तो लिस्ट ए में 79 कैच पकड़ने के अलावा नौ स्टंपिंग की.
श्रीवत्स घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलना शुरू किए थे. फिर मिजोरम शिफ्ट कर गए. आईपीएल में श्रीवत्स कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीमों में शामिल रहे.