Indian Captain In T20 Series: टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया के इन कप्तानों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से शानदार जीत दर्ज की. ने सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया आखिरी 4 मैचों में जीत दर्ज की थी. इस सीरीज के लिए टीम के मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी कर रहे थे.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

India vs Sri Lanka T20 Series 2024: 2024 जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) श्रीलंका का दौरा करेगी. टीम इंडिया (Team India) का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू होने वाला था. लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. टीम इंडिया इस साल जुलाई और अगस्त में वाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलेगी. Women’s Asia Cup T20 2024: एशिया कप में इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, टीम इंडिया दिला सकती हैं खिताब

पुराने शेड्यूल के मुताबिक यह सीरीज 26 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा. वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन पहला वनडे मैच अब 1 अगस्त की जगह 2 अगस्त को खेला जाएगा. टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले पल्लेकेले स्टेडियम और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से शानदार जीत दर्ज की. ने सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया आखिरी 4 मैचों में जीत दर्ज की थी. इस सीरीज के लिए टीम के मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी कर रहे थे. शुभमन गिल 5 मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इस बीच किसी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

विराट कोहली: किसी एक टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में 5 मैचों की सीरीज में 115.50 की अविश्वसनीय औसत के साथ 231 रन बनाए थे. इस बीच विराट कोहली ने 3 अर्धशतक भी लगाए थे. भारत में खेली गई उस घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में विराट कोहली ने क्रमशः 0 रन, नाबद 73 रन, नाबद 77 रन, 1 रन और नाबाद 80 रन बनाए थे.

विराट कोहली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ये कारनामा दो बाद किया हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं. साल 2019 में कैरेबियाई टीम के खिलाफ कप्तान विराट कोहली ने 3 पारियों में 183.00 की औसत के साथ 183 रन अपने नाम किए थे. विराट कोहली ने सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 50 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए थे. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर भी है. इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में भी विराट कोहली अर्धशतक लगाया था.

शुभमन गिल: शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. शुभमन गिल ने 5 मैचों में 42.50 की औसत के साथ और 125.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 170 रन बनाए थे. इस बीच शुभमन गिल ने 66 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए थे. शुभमन गिल के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 150 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था.

रोहित शर्मा: साल 2017 में श्रीलंका ने भारत दौरे पर आई थीं, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की थीं. उस सीरीज में रोहित शर्मा ने 3 पारियों में 54.00 की औसत और 213.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 162 रन बनाए थे. उस सीरीज में रोहित शर्मा ने 1 शतक भी लगाया था.

रोहित शर्मा: बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने भी ये अनोखा कारनामा दोहराया हैं. साल 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत का दौरा किया था, जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया था. उस सीरीज में रोहित शर्मा ने 3 पारियों में 53.00 की औसत और 154.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 159 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा ने 2 अर्धशतक भी लगाए थे.

Share Now

\