दोनों टीमों के बीच मैदान में चल रहा था संघर्ष तो वहीं विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में पढ़ रहे थे ये किताब

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दोनों टीमें जहां मैदान पर संघर्ष करती हुई नजर आ रहीं थीं. वहीं इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पवेलियन में बैठकर एक किताब पढ़ते हुए देखा गया. इस किताब का नाम 'Detox Your Ego' है.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

IND vs WI 1st Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दोनों टीमें जहां मैदान पर संघर्ष करती हुई नजर आ रहीं थीं. वहीं इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पवेलियन में बैठकर एक किताब पढ़ते हुए देखा गया. इस किताब का नाम 'Detox Your Ego' है.

विराट कोहली के इस किताब के साथ वायरल हो रही तस्वीर के बाद इस किताब की कंपनी को बड़ा फायदा हुआ है. जी हां इस किताब के पब्लिशर ने अपने ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया पर साफ किया कि उनकी किताब की सारी कॉपी भारत में बिक चुकी है और ब्रिटेन में उसकी मांग काफी ज्यादा है. उस ट्वीट में ये भी साफ किया गया है कि जल्द ही इस किताब की और प्रतियां आएगी और अन्य पाठक भी विराट की तरह इस किताब में लिखी बातों का मजा ले पाएंगे.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: दूसरे मुकाबले में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इन तीन बड़े रिकॉर्ड पर होगी नजर

बता दें कि पहले टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने जहां पहली पारी में 9 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में 51 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. भारत ने इस मुकाबले को 318 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

\