IND vs WI 2nd ODI 2019: कोहली का शानदार शतक, भारत ने वेस्टइंडीज के सामने रखा 280 रन का लक्ष्य

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में आज भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्वींस पार्क ओवल (Queen's Park Oval) मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए वेस्टइंडीज के सामने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 280 रनों का लक्ष्य रखा है.

विराट कोहली (Photo Credits : File Photo)

India vs West Indies 2nd ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में आज भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्वींस पार्क ओवल (Queen's Park Oval) मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए वेस्टइंडीज के सामने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 280 रनों का लक्ष्य रखा है.

भारत के लिए आज कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 125 गेदों का सामना कर 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 120 रनों की उम्दा पारी खेली. बता दे कि विराट कोहली के वनडे क्रिकेट करियर का यह 42वां शतक रहा. कोहली के अलावा युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 68 गेदों ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 71 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

भारत के लिए इन बल्लेबाजों के अलावा उपकप्तान रोहित शर्मा ने 16, शिखर धवन ने 2, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 20, केदार जाधव ने 16, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 16 और मोहम्मद शमी ने नाबाद 03 रन बनाए. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd ODI 2019: विराट ने गांगुली को पछाड़ा, ODI में बने सर्वाधिक रन बनाने वाले दुसरे भारतीय

वेस्टइंडीज की बात करें तो टीम के लिए आज कार्लोस ब्रैथवेट ने सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की. ब्रैथवेट के अलावा शेल्डन कॉटरेल, रोस्टन चेस और कप्तान जेसन होल्डर ने क्रमशः 1-1 सफलता प्राप्त की.

Share Now

\