India vs Sri Lanka Schedule 2024: जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका, यहां देखें टी20 और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता हैं.
India vs Sri Lanka Schedule 2024: 2024 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (2024 ICC T20 World Cup) में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) श्रीलंका का दौरा करेगी. टीम इंडिया (Team India) का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा. टीम इंडिया इस साल जुलाई और अगस्त में वाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलेगी.
टीम इंडिया इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ करेगी. इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं, तीसरा और अंतिम टी20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी टी20 मुकाबले शाम में ही खेले जाएंगे. अभी तक दोनों देशों ने इस सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. IND vs ZIM T20 Series 2024: जिम्बाब्वे के खिलाफ ये भारतीय बल्लेबाज टी-20 सीरीज में मचा सकते हैं कोहराम, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें
29 जून को बारबाडोस में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया लेकिन इस ऐतिहासिक दिन ही टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया हैं. एक तरफ जहां पूरा देश वर्ल्ड चैंपियन बनने की जश्न बना रहा था तो उन दोनों क्रिकेटर्स के फैंस के चोहरों पर मायूसी छा गई.
रोहित शर्मा के सन्यांस लेने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया कप्तान कौन होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस में आखिरी मैच खेला. इसके बाद अब उपकप्तान हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता हैं. इस वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 3 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया.
टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलेगी. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे मैच 4 अगस्त को आयोजित होगा. तीसरा और अंतिम वनडे मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा.
टी20 सीरीज का शेड्यूल:
पहला टी20- 27 जुलाई
दूसरा टी20- 28 जुलाई
तीसरा टी20- 30 जुलाई
वनडे सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे- 2 अगस्त
दूसरा वनडे- 4 अगस्त
तीसरा वनडे- 7 अगस्त
टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, साई किशोर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज.