India vs Sri Lanka, ICC Cricket World Cup 2019 Leeds Weather and Pitch Report: भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान क्या बारिश फिर करेगी मैच का मजा किरकिरा?

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 44वें मुकाबले में आज यानि 6 जुलाई को भारतीय टीम का सामना श्रीलंका के साथ है. यह मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. बता दें कि आज भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान हेडिंग्ले लीड्स में 21 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहेगा, वहीं पिच आज बल्लेबाजी के लिए आदर्श है.

क्रिकेट ग्राउंड (Photo Credit- File Photo)

IND vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 44वें मुकाबले में आज यानि 6 जुलाई को भारतीय टीम (Indian Team) का सामना श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ है. यह मैच लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट की दोनों टीमों के बीच आज कड़ा मुकाबला देखने को मिला सकता है. इसी दौरान अगर आज के मैच के मौसम और पिच की बात करें तो इस प्रकार हो सकता है-

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल:

बता दें कि आज भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान हेडिंग्ले लीड्स में 21 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहेगा. ह्यूमिडिटी 56 प्रतिशत की रहेगी, यानी की आज के दिन मैच के दौरान हल्के-हल्के बादलों के साथ सूरज लगातार लुका छिपी खेलता हुआ नजर आ सकता है.

यह भी पढ़ें- India vs Sri Lanka Live Cricket Streaming on DD Sports and Prasar Bharati Sports for Free: रेडियो पर ले IND vs SL मुकाबले का LIVE आनंद

पिच का कैसा रहेगा मिजाज:

हेडिंग्ले, लीड्स की पिच बल्लेबाजी के लिए आदर्श है. यहां पिछले अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के मैच में खूब रन बने थे. आज का मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है.

टीम इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविश्का फर्नांडो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, कासुन रचिथा, लसिथ मलिंगा.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Pitch Report And Weather Update: बे ओवल में श्रीलंकाई बल्लेबाज मचाएंगे या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के अहम आकंड़ें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Preview: पहले टी20 में न्यूजीलैंड को कांटे की टक्कर देने उतरेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ vs SL, 1st T20I Match 2024 Mini Battle: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 की मिनी बैटल्स में कौन किस पर भारी? जो बदल सकते हैं मैच का रुख

\