India vs New Zealand women's 3rd ODI 2019: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन
भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मैच न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एमी स्टाथवेटे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
India vs New Zealand women's 3rd ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मैच न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एमी स्टाथवेटे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय महिला टीम की पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और जेम्मिाह रोड्रिगेज ने किया. बता दें कि दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली स्मृति मंधाना आखिरी वनडे मैच में 1 रन बनाकर एना पीटरसन का शिकार बनीं. वहीं जेम्मिाह रोड्रिगेज अपने 12 रन के योग पर लिया ताहुहु का शिकार बनीं. कप्तान मिताली राज 9 रन बनाकर लेघ कासपेरेक के गेंद पर आउट हुई और हरमनप्रीत कौर 24 रन बनाकर एना पीटरसन की गेंद पर आउट हुई. डी. हेमलता 13 रन बनाकर एमेलिया केर शिकार हुई. तान्या भाटिया बिना खाता खोले केर का शिकार बनीं. फिलहाल भारत के लिए मैदान पर दीप्ती शर्मा (51) और शिखा पांडे (0) खेल रही हैं. फिलहाल भारत का स्कोर 41 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 141 रन है.
बता दें कि भारतीय महिला टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पर पहले से ही अपना कब्जा जमा चुकी है. भारतीय टीम ने मंगलवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 2 0 की अजेय बढ़त बनाने के अलावा एक नया इतिहास भी रचा था.
यह भी पढ़ें- हरमनप्रीत कौर ने महिला टीम की जीत का श्रेय इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को दिया
भारतीय महिला टीम पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की है और अब उसकी नजरें सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने पर लगी है. भारत ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराया था.
टीमें इस प्रकार है-
भारत: मिताली राज (कप्तान), जेम्मिाह रोड्रिगेज, स्मृति मंधाना, दीप्ती शर्मा, हरमनप्रीत कौर, डी. हेमलता, तान्या भाटिया, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव.
न्यूजीलैंड: एमी स्टाथवेटे (कप्तान), सुजी बेट्स, सोफी डेविने, लॉरेन डाउन, एमेलिया केर, कैटी पकिर्ंस, बर्नाडिने बेजुईडेनहाउट, होली हडल्सटन, लेघ कासपेरेक, एना पीटरसन, लिया ताहुहु.