India vs New Zealand 5th ODI 2019: हार्दिक पंड्या ने मचाया धमाल, बल्ले के बाद गेंद से भी मचा रहे हैं कहर
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कीवी टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) को एलबीडब्ल्यू आउट कर मेजबान टीम को करारा झटका दिया है.
India vs New Zealand 5th ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कीवी टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) को एलबीडब्ल्यू आउट कर मेजबान टीम को करारा झटका दिया है. जी हां बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पंड्या ने मात्र 22 गेदों में पांच छक्के और दो चौकों की मदद से शानदार 45 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, उसके बाद गेंदबाजी में भी मेजबान टीम को घुटनें टेकने पर मजबूर कर दे रहे हैं. फिलहाल मेजबान टीम के तरफ से कप्तान केन विलियम्सन (15) रन और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम (6) रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 54 रन पर तीन विकेट है.
बता दें कि आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के शानदार 90 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा है. अंबाती रायडू के अलावा भारत की तरफ से विजय शंकर ने (45), हार्दिक पंड्या ने (45), और केदार जाधव ने (34) ने उम्दा पारी खेली.
यह भी पढ़ें- शिखर धवन की खराब फील्डिंग से नाराज हुए हार्दिक पांड्या, गुस्से में कह दिया ऐसा, देखें VIDEO
मेजबान टीम के तरफ से मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे. हेनरी ने अपने दस ओवर की गेंदबाजी में 35 रन खर्च कर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए. मैट हेनरी के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने अपने 9.5 ओवर की गेंदबाजी में 39 रन खर्च करते हुए तीन विकेट दर्ज किए. जेम्स नीशाम ने पांच ओवर की गेंदबाजी में 33 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किए.