India vs New Zealand 3rd T20 2019: न्यूजीलैंड ने इंडिया को दिया 213 रनों का विशाल टारगेट, जीत के लिए करनी होगी कड़ी मशक्कत
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज के तीसरे T20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने भारत के सामने निर्धारित ओवरों में 200 रनों का लक्ष्य रखा है.
India vs New Zealand 3rd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज के तीसरे T20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने भारत के सामने निर्धारित ओवरों में 213 रनों का लक्ष्य रखा है. मेजबान टीम की तरफ से इस मैच में सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो और टिम सेफर्ट ने कीवी टीम को सधी हुई तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ओपनरों ने 7.4 ओवर में तेजी से पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. लेकिन इसी स्कोर पर टिम सेफर्ट 43 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने.
दूसरे विकेट के लिए कप्तान केन विलियम्सन और कोलिन मुनरो ने 55 रन की साझेदारी की. कोलिन मुनरो जहां 72 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान केन विलियम्सन 27 रन बनाकर आउट हुए. कोलिन डी ग्रांडहोम 30 रन बनाकर आउट हुए. डार्ले मिशेल 19 रन और रॉस टेलर 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों इस तेज गेंदबाज ने कहा भारतीय टीम को केवल विराट कोहली के उपर निर्भर नहीं रहना चाहिए?
भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे. कुलदीप यादव ने अपने चार ओवर के स्पेल में 26 रन खर्च करते हुए मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो और टिम सेफर्ट का महत्वपूर्ण विकेट लिया. कुलदीप यादव के अलावा खलील अहमद ने कीवी कप्तान केन विलियम्सन के रूप में एक सफलता प्राप्त की, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने कोलिन डी ग्रांडहोम का विकेट चटकाया.
ज्ञात हो कि पहले मैच में मेजबान टीम ने भारतीय टीम को 80 रनों से करारी मात दी थी, वहीं भारत ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड में अपनी पहली T20 जीत हासिल की थी. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के लिए आखिरी मैच निर्णायक बन गया है.