India vs New Zealand 3rd ODI 2019: हार्दिक पांड्या ने की शानदार वापसी, झटके दो विकेट और लपका शानदार कैच

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मैदान पर वापसी करते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है.

भारतीय टीम (Photo Credit: Getty Images)

India vs New Zealand 3rd ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मैदान पर वापसी करते ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. जी हां इस दिग्गज ऑलराउंडर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मैदान पर वापसी करते हुए अपने दस ओवर के स्पेल में 45 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए. मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने मेजबान टीम के कप्तान केन विलियमस का एक शानदार कैच भी लपका.

बता दें कि हार्दिक पंड्या एक टीवी शो में महिलाओं के खिलाफ अनुचित टिप्‍पणी को लेकर हाल ही में मीडिया की सुर्खियों में रहे थे, लेकिन टीम इंडिया में उन्होंने शानदार तरीके से वापसी की है. उनका एक कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. केन विलियमसन (Kane Williamson) का कैच लेकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है.

यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र पांच विदेशी खिलाड़ियों को ट्विटर पर करते हैं फॉलो, नाम जानकर रह जाएंगे दंग

मेजबान टीम 16 ओवर में 2 विकेट खोकर 59 रन पर सुखद स्थिति में थी, लेकिन इसी स्कोर पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मैच को पलट दिया. जी हां चहल ने विलियमसन को अपनी एक गेंद पर बड़ी शॉट खेलने के लिए मजबूर किया, और मेजबान टीम के कप्तान ने ठीक ऐसा ही किया और फ्लिक शॉट खेला जो शॉट मिडविकेट पर खड़े पांड्या ने हवा में उछलते हुए शानदार तरीके से लपका. पांड्या के इस कैच पर भारतीय के कप्तान कोहली ने भी उनको बधाई दी है.

Share Now

\