India vs New Zealand 1st Test Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जानें वाले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व मैदान (Basin Reserve Cricket Ground) में खेला जा रहा है. इस मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया है. भारत के लिए टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है, वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे संभालेंगे. टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया है.
बता दें कि इस मैच से पूर्व इस मैदान में टीम इंडिया ने अबतक सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से एक में जीत और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. न्यूजीलैंड की टीम वेलिंगटन में अबतक 63 टेस्ट मैच खेली है. जिसमें 19 में जीत और 20 में हार मिली है, वहीं 24 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लंडल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कोलीन डी ग्रांडहोम, काइल जैमिसन, टिम साउदी, एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट.