IND vs NZ 1st ODI Match 2020: राहुल ने जड़ा ऐसा छक्का जिसे देखकर सभी रह गए दंग, देखें वीडियो

भारत के लिए इस मैच में मध्यक्रम के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 107 गेंद में 11 चौके और एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 103 रन की शतकीय पारी खेली. अय्यर के अलावा टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 64 गेंद में तीन चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 88 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

के एल राहुल (Photo Credits: Getty Images)

India vs New Zealand 1st ODI Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम न्यूजीलैंड के सामने चार विकेट के नुकसान पर 348 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है. भारत के लिए इस मैच में मध्यक्रम के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 107 गेंद में 11 चौके और एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 103 रन की शतकीय पारी खेली. अय्यर के अलावा टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) ने 64 गेंद में तीन चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 88 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. राहुल ने अपने इस पारी के दौरान कई दर्शनीय शॉट लगाए, जिसमें एक कीवी गेंदबाज जेम्स नीशम (James Neesham) की गेंद पर रिवर्स स्वीप के रूप में भी शानदार छक्का रहा. राहुल के इस छक्के को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, जो इस प्रकार हैं-

राहुल- नाम तो सुना ही होगा

भारत को अंततः मिल गया मिडिल ऑर्डर बैट्समैन!

अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि @klrahul11 अब दिल्ली में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट भी होंगे

बता दें कि श्रेयस अय्यर के अलावा टीम के लिए आज अपना पहला वनडे मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने क्रमशः 20 और 32 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने अपनी इस पारी के दौरान 21 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए, वहीं मयंक अग्रवाल ने 31 गेदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI Match 2020: पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को विराट ने दिया बड़ा सम्मान, पहले ही मैच में दिया ये मुकाम

इन खिलाड़ियों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 63 गेंद में छह चौके की मदद से 51 और केदार जाधव ने 15 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 26 रन की पारी खेली.

Share Now

\