डबलिन टी-20: विराट एंड कंपनी हासिल करना चाहेगी ये चीज

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सालमी जोड़ी ने उसे बड़ा स्कोर प्रदान किया जिसके बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने आयरलैंड के बल्लेबाजों को विकेट पर पैर जमाने का मौका नहीं दिया.

डबलिन टी-20: विराट एंड कंपनी हासिल करना चाहेगी ये चीज
विराट एंड कंपनी की नजरें होगी सीरीज जीत पर (Photo: Getty Images)

डबलिन. पहले मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को होने वाले दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को मात देकर सीरीज जीत के साथ के इंग्लैंड के लिए रवाना होना चाहेगी. भारत ने बुधवार को खेले गए पहले मैच में आयरलैंड को 76 रनों से हरा दिया था. दोनों टीमें सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में दे विलेज मैदान पर आमने-सामने होंगी. पहल मैच में भारत को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आई थी. रोहित शर्मा और शिखर धवन की सालमी जोड़ी ने उसे बड़ा स्कोर प्रदान किया जिसके बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने आयरलैंड के बल्लेबाजों को विकेट पर पैर जमाने का मौका नहीं दिया.

आयरलैंड पूरे मैच में भारत की बराबरी नहीं कर पाई और खेल के तीन क्षेत्रों में कमजोर साबित हुई.

रोहित और धवन ने आयरलैंड के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली थी और पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े थे. इन दोनों के जाने के बाद हालांकि कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर सका था उसका एक कारण यह भी था कि आखिरी ओवरों में बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के प्रयास में विकेट खो बैठे थे. अंतिम ओवर में भारत ने तीन विकेट खोए थे.

भारत की बल्लेबाजी मजबूत है और इसलिए उसके लिए चिंता का विषय नहीं है. कप्तान विराट कोहली इस मैच में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं.

वहीं गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने कसी हुई गेंदबाजी की थी. बुमराह को विकेट भी मिला था, लेकिन भुवनेश्वर को सफलता नहीं मिली थी.

बीते कुछ महीनों में सीमित ओवरों में चहल और कुलदीप की जोड़ी भारत को मध्य के ओवरों में अच्छी सफलता दिलाती आई है. यह जोड़ी बल्लेबाजों को रनों के लिए भी तरसाती है तो विकेट भी निकालती है.

कुलदीप ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे वहीं चहल को तीन सफलताएं मिली थीं. दूसरे मैच में भी यह जोड़ी मेजबानों के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है.

वहीं आयरलैंड को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा. गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा टीम की फील्डिंग भी बेहद खराब रही थी.

बल्लेबाजी में आयरलैंड के लिए जेम्स शेनन ही विकेट पर टिक पाए थे. उन्होंने तेज तर्रार 35 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज दूसरे छोर पर खड़ा नहीं रह सका था. गेंदबाजी में पीटर चेस ने चार विकेट लिए थे.

आयरलैंड को अगर बराबरी करनी है तो उसे खेल के तीन क्षेत्रों में सुधार करना होगा.

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल.

आयरलैंड: गैरी विल्सन (कप्तान/विकेटकीपर), एंड्रयू बालर्बिने, पीटर चेस, जॉर्ज डोकरेल, जोश लिटिल, एंटी मैक्ब्राइन, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, स्टुअर्ट पोयनटेर, ब्योड रैंकिंन, जेम्स , सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिग, स्टुअर्ट थॉम्पसन.


संबंधित खबरें

Cricket Match Schedule For Today: 09 जुलाई को इन टीमों के बीच होगा क्रिकेट का रोचक मुकाबला, जानिए सभी इंटरनेशनल मुकाबलों का शेड्यूल और लाइव प्रसारण का फुल डिटेल्स

SCO vs NED ICC Men's T20 WC Europe Qualifier 2025 Scorecard: स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड को 6 रन से हराया, ओली हेयर्स और क्रिस ग्रीव्स रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SL vs BAN 3rd ODI 2025 Scorecard: श्रीलंका ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 99 रन से हराकर 2-1 से सीरीज की अपने नाम, असिथा फर्नांडो, दुश्मंथा चमीरा ने झटके 3-3 विकेट, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SCO vs NED ICC Men's T20 WC Europe Qualifier 2025 1st Inning Scorecard: स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड के सामने रखा 149 रनों का लक्ष्य, बास डी लीडे की घातक गेंदबाज़ी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\