India vs England Test Series Schedule: 2025 में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया खेलेगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल और आंकड़ें

फिलहाल सभी टीमें 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में जुटी हुई हैं. टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर साल 2007 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और टीम इस रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी. चलिए शेड्यूल के बारे में जानते हैं.

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: Twitter)

Indian National Cricket Team vs England National Cricket Team Test Series: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Cricket) खेली जाएगी. इस सीरीज का पूरा शेड्यूल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जारी कर दिया है. टीम इंडिया जून 2025 में इंग्लैंड का दौरा (India Tour of England) करेगी. इस दौरान टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले स्टेडियम (Headingley Stadium) में 20 जून से खेला जाएगा. इस सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. India vs Bangladesh Test Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा नजर आएगा टीम इंडिया का स्क्वाड! ऋषभ पंत के साथ इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका

अगले साल टीम इंडिया करीब डेढ़ महीने के लिए इंग्लैंड में होगी. इस दौरान सीरीज का पहला मैच 20 जून से 24 जून तक खेला जाएगा. यह मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच बर्मिंघम में आयोजित होगा. तीसरा मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा.

फिलहाल सभी टीमें 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में जुटी हुई हैं. टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर साल 2007 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और टीम इस रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी. चलिए शेड्यूल के बारे में जानते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक इंग्लैंड की सरजमीं पर टीम इंडिया ने कुल 19 टेस्ट सीरीज खेली हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 14 मुकाबलों में हार झेली है. इस बीच 3 सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम किया है और 2 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं. आखिरी बार 2007 में टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में सीरीज को 1-0 से जीता था. वहीं, साल 2021 में हुए पिछले दौरे पर सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी.

आखिरी बार 2024 में आपस में भिड़ी थीं टीम इंडिया और इंग्लैंड

बता दें कि आखिरी बार इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. बेन स्टोक्स की अगुआई में इंग्लैंड की टीम ने हैदराबाद में सीरीज के पहले मैच में 28 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि, इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए अगले 4 टेस्ट जीते थे. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने धर्मशाला में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराया था.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर नजर

मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप एडिशन के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टॉप-2 पर हैं. टीम इंडिया पहले पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच इस साल के अंत में 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी खेली जानी है. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. बांग्लादेश सीरीज के बाद टीम इंडिया का न्यूजीलैंड से सामना होगा. न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

NZ W vs AUS W, 3rd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ W vs AUS W, 3rd ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 315 रनों का टारगेट, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\