
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 2nd Test Match 2025: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham ) के एजबेस्टन ग्राउंड्स (Edgbaston Ground) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. अब दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी मेजबान टीम का पलड़ा भारी हो सकता हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. यह भी पढ़ें: Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका जीत से महज 4 विकेट दूर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अगले मैच में टीम इंडिया मजबूती से वापसी कर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया. जिसके तहत खतरनाक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद वापसी हुई. जोफ्रा आर्चर के आने से इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण पहले से अधिक मजबूत होगा. वहीं दूसरी ओर जोफ्रा आर्चर के आने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है. इंग्लिश कंडिशंस में भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ जोफ्रा आर्चर कहर बरपा सकते हैं. टीम इंडिया में ज्यादा युवा खिलाड़ी हैं. जिन्हें जोफ्रा को खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है.
बर्मिंघम में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच बर्मिंघम में नहीं जीत पाई है. बर्मिंघम में टीम इंडिया अब तक आठ टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को एक मैच में भी जीत नहीं मिली है. आठ में से सात तो टीम इंडिया हारी है, एक मुकाबला जरूर ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया ने साल 1967 में पहली बार बर्मिंघम में टेस्ट खेला था, तब से लेकर अब तक कई कप्तान आए और गए, लेकिन बर्मिंघम में टेस्ट जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया. लेकिन शुभमन गिल के पास बर्मिंघम में टेस्ट जीतने का मौका है. बर्मिंघम में शुभमन गिल टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन पाएंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये रहे हैं टीम इंडिया के बर्मिंघम टेस्ट में कप्तान
बर्मिंघम में टीम इंडिया की टेस्ट में कप्तानी संभालने वाले कप्तान के अगर नाम की बात की जाए तो उसमें अजीत वाडेकर, एस वेंकटराघवन, मंसूर अली खान पटौदी, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम आता है. इन सभी कप्तानों ने एक एक मैच में ही भारतीय टीम की कमान संभाली है, लेकिन जीत दर्शन दुर्लभ हो गए हैं.
दूसरे मुकाबले में वापसी की उम्मीद
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है, जो अगस्त तक चलेगी. लेकिन टीम इंडिया पहला ही मैच हारकर बैकफुट पर है. दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव होने की संभावना नजर आ रहीं हैं. वहीं इंग्लैंड ने ऐलान कर दिया है कि जोफ्रा आर्चर की वापसी हो रही है. जोफ्रा आर्चर करीब चार साल बाद टेस्ट के लिए मैदान में उतरने वाले हैं. भले ही टीम इंडिया पहला मुकाबला हार गई हो, लेकिन दूसरे मैच में जोरदार टक्कर देखने के लिए मिलने की पूरी उम्मीद है.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.