IND vs BAN U19 World Cup 2020: टूटा करोड़ो भारतीयों का दिल, बांग्लादेश ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप पर जमाया कब्जा

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने बारिश से बाधित मैच में भारत को तीन विकेट से मात देते हुए क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप को अपने नाम कर लिया है.

बांग्लादेश अंडर-19 टीम (Photo Credits: Twitter)

India vs Bangladesh U19 World Cup 2020: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने बारिश से बाधित मैच में भारत को तीन विकेट से मात देते हुए क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप को अपने नाम कर लिया है. बता दें कि 41वें ओवर में बारिश के वक्त विपक्षी टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 163 रन था, लेकिन बारिश समाप्त होने के बाद टीम को पांच ओवर में सात रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया. जिसे टीम ने 42.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने सर्वाधिक 47 रन की बेहतरीन पारी खेली, हालांकि वो अर्द्धशतक लगाने से महज तीन रनों से चूक गए. इमोन ने अपनी इस पारी के दौरान 79 गेदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए.

बांग्लादेश के लिए परवेज हुसैन इमोन के अलावा कप्तान अकबर अली ने 76 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 43, तंजीद हसन ने 25 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 17, महमूदुल हसन जॉय ने 12 गेंद में दो चौके की मदद से आठ, तौहीद ह्रदोय ने दो गेंद में शून्य, शहादत हुसैन ने 10 गेंद में एक, शमीम हुसैन ने 18 गेंद में सात, अविषेक दास सात गेंद में एक चौका की मदद से पांच, रकीबुल हसन ने 24 गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद आठ रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- नहले पर दहला- चहल के टिक-टॉक वीडियो के जवाब में अंडर-19 टीम ने भी बनाया वीडियो, हु-ब-हु कीया डांस

भारत के लिए युवा स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने आज एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवरों के स्पेल में महज 30 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. रवि बिश्नोई के अलावा टीम के लिए तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने दो और यशस्वी जायसवाल ने एक विकेट चटकाया.

बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने आज टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के सामने 47.2 ओवर में अपना पूरा विकेट खोते हुए 178 रन का लक्ष्य रखा था. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 88 रन की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली. जायसवाल ने इस दौरान 121 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें- PAK vs BAN Series 2020: बांग्लादेश ने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने से किया मना, ट्विटर यूजर्स ने ऐसे लिए मजे

यशस्वी जायसवाल के अलावा टीम के लिए दूसरे सलामी बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना ने 17 गेंद में दो, तिलक वर्मा ने 65 गेंद में तीन चौके की मदद से 38, कप्तान प्रियम गर्ग ने नौ गेंद में सात, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 38 गेंद में एक चौका की मदद से 22, सिद्धेश वीर ने एक गेंद में शून्य, अथर्व अंकोलेकर ने सात गेंद में तीन, रवि बिश्नोई ने छह गेंद में दो, कार्तिक त्यागी ने पांच गेंद में शून्य, सुशांत मिश्रा ने आठ गेंद में तीन और आकाश सिंह ने सात गेंद में नाबाद एक रन बनाए.

बांग्लादेश के लिए अविषेक दास ने नौ ओवर की गेंदबाजी करते हुए 40 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. अविषेक दास के अलावा टीम के लिए शोरिफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इन गेदबाजों के अलावा रकीबुल हसन ने एक विकेट चटकाया.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से रौंदा, सईम अयूब और अबरार अहमद ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें PAK बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs IRE, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दुबई में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? दुबई में यूएई बनाम आयरलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Toss Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\