IND vs BAN Test Series 2019: एलन बॉर्डर के इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं कप्तान विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार कप्तान विराट कोहली भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जानें वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर जीत हासिल करने में कामयाब होते हैं तो वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर को टेस्ट क्रिकेट मैच में बतौर कप्तान सर्वाधिक जीत हासिल करने के मामले में पीछे छोड़ देंगे.
India vs Bangladesh 1st Test Match 2019: भारतीय टीम के स्टार कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जानें वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर जीत हासिल करने में कामयाब होते हैं तो वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border) को टेस्ट क्रिकेट मैच में बतौर कप्तान सर्वाधिक जीत हासिल करने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. विराट कोहली के अगुवाई में टीम इंडिया ने अबतक 51 मैच में 31 सफलता प्राप्त की है, वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने अपने अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को 91 मैच में 32 सफलता दिलाई है.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे अधिक सफलता प्राप्त करने का श्रेय पूर्व अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) के नाम दर्ज है. ग्रीम स्मिथ ने अफ्रीकी टीम को 109 टेस्ट मैच में 53 सफलता दिलाई है. स्मिथ के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने 71 मैच में 48, स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने 57 मैच में 41 और क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd) ने 74 मैच में 36 मैच जिताएं हैं. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st Test Match 2019: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान कोहली, उपकप्तान रहाणे के साथ इन खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका
वही कप्तान विराट कोहली के बल्ले से अगले सीरीज में और दो शतक निकलते हैं तो वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के शतकों की बराबरी कर लेंगे. बता दें कि रिकी पोंटिंग ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 71 शतक लगाए हैं. वहीं कप्तान विराट कोहली अबतक 69 शतक लगा चूके हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने भारत के लिए कप्तान के तौर पर 4968 रन बनाए हैं. आगामी सीरीज में कोहली 32 रन और बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कप्तान के तौर पर 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
बात करें विराट कोहली के अबतक टेस्ट क्रिकेट प्रदर्शन के बारे में तो कोहली ने देश के लिए 82 टेस्ट मैच खेलते हुए 139 पारी में कुल 7066 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम 26 शतक और 22 अर्द्धशतक दर्ज है. कोहली का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है.