India vs Bangladesh T20 Series 2024: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़े

टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई हैं. इस सीरीज में मयंक यादव को भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका दिया गया है. दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम का एलान अब तक नहीं हुआ हैं. यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब इन दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी. दोनों देशों के बीच टी-20 में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. 28 सितंबर को बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 6 अक्टूबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है.

टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई हैं. इस सीरीज में मयंक यादव को भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका दिया गया है. दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम का एलान अब तक नहीं हुआ हैं. यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब इन दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी. दोनों देशों के बीच टी-20 में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. India vs Bangladesh T20 Series 2024: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच इस दिन खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, जानें सीरीज का पूरा शेड्यूल और टाइमिंग

हेड-टू-हेड

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब हुई तो वहीं बांग्लादेश की टीम महज एक मैच ही जीत सकी. साल 2019-20 में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी जो दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले को बांग्लादेश की टीम 7 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही थी. हेड टू हेड रिकॉर्ड नजर डालें तो साफतौर पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है. पिछले 5 टी20 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की हुई है.

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने किया उम्दा प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने 13 पारियों में 36.69 की औसत और 143.67 की स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद शिखर धवन का नाम दर्ज हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 10 पारियों में 27.70 की औसत से 277 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली (230 रन) और केएल राहुल (49 रन) अन्य हैं. जबकि, गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 9 विकेट और दीपक चाहर ने 8 विकेट लिए हैं. इन दोनों के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट चटकाए हैं.

बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. शब्बीर रहमान ने 6 पारियों में 47.20 की औसत और 134.85 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं. मुशफिकुर रहीम ने 11 पारियों में 119.89 की स्ट्राइक रेट से 229 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में महमूदुल्लाह (198 रन) और लिटन दास (170 रन) भी शामिल हैं. गेंदबाजी में टीम इंडिया के खिलाफ अल-अमीन हुसैन ने 8 विकेट और रुबेल हुसैन ने 7 विकेट लिए हैं. इन दोनों के अलावा शाकिब अल हसन ने भी 7 विकेट अपने नाम किए हैं.

ऐसा कारनामा करने दीपक चाहर हैं इकलौते गेंदबाज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में खेले गए मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. दीपक चाहर ने 3.2 ओवर में 7 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे. उस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम महज 144 रन पर सिमट गई थी. यह दीपक चाहर के टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. इसके अलावा टीम इंडिया और बांग्लादेश के मैचों में कोई गेंदबाज 5 विकेट हॉल नहीं ले सका है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test 2024 Day 3 Scorecard: तीसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 7 विकेट पर 244 रन, ऑस्ट्रेलिया से 230 रन पीछे; देखें स्कोरकार्ड

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने गवाएं 5 विकेट, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

\