India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, सीरीज हुई 1-1 से बराबर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एडिलेड ओवल के मैदान पर दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 6 विकेट से करारी मात देते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

विराट् कोहली & महेंद्र सिंह धोनी ( photo credit-PTI)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एडिलेड ओवल के मैदान पर दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 6 विकेट से करारी मात देते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारतीय टीम के इस जीत में कप्तान विराट कोहली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जी हां कप्तान कोहली ने सर्वाधिक (104) रन बनाए. कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने (43) रन, शिखर धवन (32), अंबाती रायडू ने (24) रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम को जीत के मंजिल तक पहुंचाने का काम विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी नाबाद (55) रन और दिनेश कार्तिक (25) रन ने किया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरे वनडे मैच में जेसन बेहरेनडोर्फ, झाए रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, और ग्लेन मैक्सवेल ने क्रमशः एक-एक विकेट दर्ज किए. वहीं मेजबान टीम के तरफ से शॉन मार्श ने बेहतरीन शतक जमाया. मार्श ने इस मैच में 123 गेंदों पर 131 रनों का पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 48 रन बनाए. मैक्सवेल ने 37 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का मारा. मार्कस स्टोइनिस ने भी अहम 29 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: कप्तान विराट कोहली ने खलील अहमद की जगह इस युवा तेज गेंदबाज को दिया डेब्यू करने का मौका

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले. रवींद्र जडेजा ने इस मैच में एक विकेट लेने के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को रन आउट भी किया.

Share Now

\