India vs Australia 2018 पहला टेस्ट मैच: दूसरे दिन लंच तक आस्ट्रेलिया के 2 विकेट पर 57 रन
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में पहले सत्र के समापन तक दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं.....
एडिलेड: आस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम ने भारत (India) के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में पहले सत्र के समापन तक दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) मैदान पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) (21) और शॉन मार्श (Shaun Marsh) (1) पिच पर मौजूद हैं. भारत की पहली पारी को 250 रनों पर समाप्त करने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट एरॉन फिंच (AaronFinch) (0) के रूप में गंवाया.
फिंच को खाता खोलने का मौका दिए बगैर इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद, मार्कस हैरिस (Marcus Harris) (26) ने ख्वाजा के साथ 45 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की थी लेकिन अश्विन ने हैरिस को मुरली विजय (Murli Vijay) के हाथों कैच आउट कर आस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट भी गिरा दिया.
ख्वाजा ने मार्कस के आउट होने के बाद भोजनकाल की समाप्ति तक बिना कोई और नुकसान किए मार्श के साथ तीसरे विकेट के लिए 12 रन जोड़कर टीम को 57 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. इससे पहले, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) (123) शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 250 रनों का स्कोर बनाया है.
यह भी पढ़ें: India vs Australia: पहले टेस्ट में भारतीय टीम को खली इस सलामी बल्लेबाज की कमी
पुजारा के अलावा इस पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 37 रन बनाए. इसके अलावा किसी अन्य खिलाड़ी भारत के लिए पहली पारी में कोई खास योगदान नहीं दिया. आस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में हेजलवुड ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. इसके अलावा, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन ल्योन को दो-दो विकेट मिले. भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले पुजारा रन आउट हुए.