ऑस्ट्रेलियाई पारी 326 पर सिमटी, भारत 5 रन पर 0 विकेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच में भारतीय गेदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को पहली पारी में 326 रनों पर ढेर कर दिया है.

टीम पेन: (Photo Credit: Facebook)

India vs Australia 2nd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच में भारतीय गेदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को पहली पारी में 326 रनों पर ढेर कर दिया है. जी हां पहले दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टककर रही. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट गंवाकर 277 रन बनाए थे. दिन का खेल समाप्त होने तक कमिंस 11 और कप्तान टीम पेन 16 पर नाबाद थे. सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच 50 और मार्कस हैरिस 70 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की थी. इसके बाद भारत ने 36 रन के अंदर चार विकेट चटकाए. जिनमें इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा उस्मान ख्वाजा 5 और पीटर हैंड्सकांब 7 के विकेट भी शामिल थे.

इसके बाद ट्रेविस हेड 58 और शॉन मार्श 45 ने 23 ओवर तक टिककर बल्लेबाजी की और भारतीय खेमे को खुश होने का कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए ट्रेविस के साथ मिलकर 84 रन जोड़े. हालांकि, इन दोनों के 19 रन के अंदर आउट होने से भारत का काफी राहत मिली. पहला सत्र ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. मेजबान टीम ने पहले सत्र में बिना विकेट गंवाए 66 रनों की साझेदारी की. वहीं, दूसरे और तीसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मेहामन टीम ने दूसरे और तीसरे सत्र में तीन-तीन विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 1st Test: पहले टेस्ट में इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज का खेलना लगभग तय, BCCI ने 12 खिलाडियों का किया ऐलान

मैदान पर भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और मुरली विजय आए हैं. खबर मिलने तक राहुल ने 7 गेदों में 01 रन और मुरली विजय 10 गेदों में 0 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं. वहीं भारत को 4 रन लेग बाई के रूप में मिला. ऑस्ट्रेलियाई बालिंग की शुरुआत मिचेल स्टार्क ने की है.

Share Now

\