IND vs AUS Series 2020-21: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जानें वाली भारतीय टीम के कार्यक्रम की हुई घोषणा, पढ़ें शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल खेले जानें वाले कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर T20 सीरीज के साथ आगाज करेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को पूरे दौरे के लिए तारीखों और मैच स्थलों की घोषणा की. टीम इंडिया इस दौरे पर तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगी.
India vs Australia Series 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल खेले जानें वाले कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर T20 सीरीज के साथ आगाज करेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को पूरे दौरे के लिए तारीखों और मैच स्थलों की घोषणा की. टीम इंडिया इस दौरे पर तीन मैचों की T20 सीरीज खेलेगी. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी आयोजन किया जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 11 अक्टूबर से ब्रिसबेन (Brisbane) में T20 सीरीज के साथ होगी. वहीं टेस्ट सीरीज की शुरुआत तीन दिसंबर और वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जनवरी से होगी. पुरे दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज:
- पहला T20 मैच 11 अक्टूबर (ब्रिसबेन)
- दूसरा T20 मैच 14 अक्टूबर (कैनबरा)
- तीसरा T20 मैच 17 अक्टूबर (एडिलेड)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज:
- पहला टेस्ट 3 से 7 दिसंबर के बीच ब्रिसबेन में खेला जाएगा.
- दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट मैच होगा जो 11 से 15 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा.
- तीसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा.
- चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज:
- पहला वनडे मैच 12 जनवरी को पर्थ में खेला जाएगा.
- दूसरा वनडे मैच 15 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा.
- तीसरा वनडे मैच 17 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जा रही भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. भारतीय टीम को विदेशी जमीन पर डे-नाइट टेस्ट खेलते देखने को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं. टीम इंडिया ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर 2019 को कोलकाता में खेला था.