India vs Australia: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का एक बार फिर होगा ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला, पढ़ें पूरा शेड्यूल
भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू मैदान पर दो मैचों की T20 सीरीज और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. जी हां कंगारू टीम फरवरी महीनें में भारतीय दौरे पर आएगी. इसके लिए BCCI ने कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है.
India vs Australia: भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू मैदान पर दो मैचों की T20 सीरीज और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. जी हां कंगारू टीम फरवरी महीनें में भारतीय दौरे पर आएगी. इसके लिए BCCI ने कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है. इस दौरान दोनों टीम के बीच दो T20 और पांच वनडे मैच की सीरीज खेली जायेगी. बता दें कि T20 सीरीज का पहला मुकाबला 24 फरवरी को बैंगलोर (Bengaluru) में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला 27 फरवरी को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 02 मार्च से हैदराबाद में शुरू होगा वहीं दूसरा 05 मार्च को नागपुर, तीसरा 08 मार्च को रांची, चौथा 10 मार्च को मोहाली और पांचवा 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा.
बता दें कि टीम इंडिया इस समय वनडे में बेहतरीन क्रिकेट खेल रही हैं. विराट के वीरों ने पहले ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टेस्ट मैचों में हराया. इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर मेजबान टीम को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा बना लिया है. बड़ी बात ये है कि भारतीय टीम ने दोनों टीमों को उनके घर में हराया है. टीम इंडिया एक यूनिट की तरह मैदान में उतरी और मिशन को पूरा किया. दोनों सीरीज में सभी खिलाड़ियों ने अपने रोल को बखूबी निभाया. बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग तीनो डिपार्टमेंट में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का इस तरह फॉर्म में खेलना सच में उत्साहित करने वाला हैं.
India vs Australia 2019 Full Schedule Time Table
India vs Australia 2019 T20Is | ||||
Sr No | Match | Date | Time | Venue |
1 | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | 24/2/2019 | 7.00 PM | बैंगलोर |
2 | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | 27/2/2019 | 7.00 PM | विशाखापत्तनम |
India vs Australia 2019 ODIs | ||||
1 | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | 02/03/2019 | 1.30 PM | हैदराबाद |
2 | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | 05/03/2019 | 1.30 PM | नागपुर |
3 | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | 08/03/2019 | 1.30 PM | रांची |
4 | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | 10/03/2019 | 1.30 PM | मोहाली |
5 | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | 13/03/2019 | 1.30 PM | दिल्ली |
बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है. विराट सेना ने पहले वनडे मैच में मेजबान टीम को डकवर्थ लुईस मेथड से आठ विकेट से हराया था. वहीं दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम भारतीय टीम द्वारा दिए गए 324 रन के लक्ष्य के सामने 40.2 ओवर में 234 रन पर ऑल आउट हो गई थी. तीसरे मैच में विराट सेना ने कीवी टीम द्वारा दिए गए 243 रन के स्कोर को 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली थी.
यह भी पढ़ें- ICC T20 World Cup 2020: ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा अगला विश्व कप, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल
विराट सेना पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से आगे चल रही है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 31 जनवरी को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में है. बता दें कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने चौथे और पांचवे वनडे मैच में ब्रेक लेने की घोषणा की है. अगले मैच में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे.