India vs Australia: भारत ने जीता टॉस, लिया गेंदबाजी का फैसला
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आगाज आज तीन मैचों की T-20 श्रृंखला के साथ शुरू हो रहा है. दोनों ही टीमों का लक्ष्य अपना पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की होगी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आगाज आज तीन मैचों की T-20 श्रृंखला के साथ शुरू हो रहा है. दोनों ही टीमों का लक्ष्य अपना पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की होगी. इससे पहले भारतीय टीम ने घरेलु सरजमीं पर वेस्टइंडीज को खेल के हर विभाग में बुरी तरह से शिकस्त दिया था. भारतीय कप्तान विराट कोहली इस दौरे का आगाज भी जीत के साथ करना चाहेंगे. इस सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. भारत की टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली के लौट आने से भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान हुई है.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत: 1 रोहित शर्मा, 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 केएल राहुल, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 दिनेश कार्तिक, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 कुलदीप यादव 10 युजवेंद्र चहल, 11 जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: 1 एरॉन फिंच (कप्तान), 2 डार्सी शॉर्ट, 3 क्रिस लिन, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 मार्कस स्टोइनिस, 6 बेन मैकडरर्मॉट, 7 एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 8 नाथन कूल्टर नाइल, 9 एंड्रयू टाई , 10 जेसन बेहरेनडोर्फ, 11 बिली स्टेनलेक