विश्व में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले ये 3 दिग्गज कप्तान भारत में नहीं जीत पाए एक भी टेस्ट मैच
क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है. प्रत्येक युवा खिलाड़ियों का सपना होता है कि वो एक दिन अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट मैच में प्रतिनिधत्व करें. टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों का मैदान पर सयंम दिखाना बहुत बड़ी परीक्षा होती है और इस प्रारूप में किसी भी कप्तान के लिए सफलता पाना और भी कठिन कार्य होता है.
नई दिल्ली, 8 जनवरी: क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है. प्रत्येक युवा खिलाड़ियों का सपना होता है कि वो एक दिन अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट मैच में प्रतिनिधत्व करें. टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों का मैदान पर सयंम दिखाना बहुत बड़ी परीक्षा होती है और इस प्रारूप में किसी भी कप्तान के लिए सफलता पाना और भी कठिन कार्य होता है. टेस्ट क्रिकेट में विदेशी जमीं पर जाकर सफलता हासिल करना हर देश के लिए एक बड़ी चुनौती है. कुछ खिलाड़ी इसमें सफलता पानें में कामयाब होते हैं तो कुछ खिलाड़ी कई देशों में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाते. ऐसे में हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि विश्व के ऐसे कौन से तीन दिग्गज कप्तान हैं जिन्होंने पूरी दुनियां में अपनी कप्तानी से तहलका मचाया, लेकिन उन्हें भारत में कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting):
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कई बड़े मुकाम हासिल किए. पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में साल 1995 में डेब्यू किया. उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी जमीं पर भी अपना झंडा फहराया लेकिन वह भारत में एक भी टेस्ट मैच जीत नहीं पाए. पोंटिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में सात टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.
माइकल क्लार्क (Michael Clarke):
इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व स्टार बल्लेबाज एवं दिग्गज कप्तान माइकल क्लार्क का आता है. क्लार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में कुल तीन टेस्ट मैच खेले जिसमें टीम को तीनों ही मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा.
स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming):
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले पूर्व कीवी बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग को भी टेस्ट क्रिकेट में भारत में कोई सफलता हाथ नहीं लगी. फ्लेमिंग की अगुवाई में कीवी टीम ने भारत का दो बार टेस्ट दौरा किया, लेकिन दोनों ही बार मेहमान टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test 2021: रोहित शर्मा को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बुना जाल
स्टीफन फ्लेमिंग की अगुवाई में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने कुल पांच टेस्ट मैच खेले जिसमें चार टेस्ट मैच ड्रा रहे वहीं एक मैच में मेहमान टीम को शिकस्त मिली. स्टीफन फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड के लिए 111 टेस्ट मैच खेलते हुए 189 इनिंग्स में 40.1 की एवरेज से 7172 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम नौ शतक और 46 अर्धशतक दर्ज है.