India Likely Playing XI for 3rd T20I 2025 vs England: तीसरे टी20 में इन दो खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता! मोहम्मद शमी की होगी वापसी? यहां देखें संभावित प्लेइंग 11

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे हैं. टीम इंडिया ने पहले टी20 में इंग्लैंड को आसानी से हराया.

Team India (Photo: BCCI/X)

Indian National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd T20 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे हैं. टीम इंडिया ने पहले टी20 में इंग्लैंड को आसानी से हराया. लेकिन दूसरे टी20 में मैच काफी करीबी था लेकिन अंत में तिलक वर्म के शानदार पारी की बदलौत भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजरें सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी.

यह भी पढें: IND vs ENG 3rd T20I 2025 Live Streaming: तीसरे टी20 में जारी रहेगा टीम इंडिया का विजय रथ या इंग्लैंड तोड़ेगा हार का सिलसिला? जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

हालांकि, राजकोट की विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होने की संभावना को देखते हुए, इंग्लैंड के बल्लेबाजों से भारतीय गेंदबाजों पर कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. तीसरे टी20 के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन भारतीय टीम राजकोट की विकेट को देखते हुए अपने प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी को शामिल कर सकती हैं. ऐसे में आइए जानतें हैं तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग में संभावित प्लेइंग 11 कैसी हो सकती हैं.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम ऐसे रहेगी

तीसरे टी20 में टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा फिर एक बार पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकतें हैं. संजू सैमसन को पहले दोनों टी20 में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. सैमसन को पहले दोनों टी20 में जोफ्रे आर्चर ने आउट किया. वहीं अभिषेक शर्मा से फिर एक बार बड़ी पारी उम्मीद होगी. वहीं तिलक वर्मा ने दूसरे टी20 में शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. ऐसे में वे कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ माध्यम क्रम में बने रहेंगे.

मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी 

नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर आ सकतें हैं. हालांकि हार्दिक ने अभी तक पहले दोनों टी20 में गेंद और बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन तीसरे टी20 में टीम इंडिया को उनसे उम्मीदें होंगी. वहीं रिंकू सिंह पीठ में ऐंठन के कारण चौथे टी20 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 में ध्रुव जुरेल को मौका मिला था. लेकिन वे कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. अब उनकी जगह शिवम दुबे या रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता हैं. जबकि अक्सर पटेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जा सकता हैं.

इसके अलावा गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर या रवि बिश्नोई की मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता हैं. हालांकि रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्थी ने सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में सुंदर की जगह शमी की वापसी हो सकती हैं. जिनका साथ देंगे अर्शदीप सिंह.

 इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 :

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी। ..

Share Now

संबंधित खबरें

Joe Root Milestone: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने कपिल देव को इस मामले में छोड़ा पीछे, ऑस्ट्रेलिया में 16वां टेस्ट हार के बाद बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

Who is Simon Jones? कौन हैं साइमन जोंस? एशेज के भुला दिए गए हीरो, जिनकी रिवर्स स्विंग से रिक्की पोंटिंग भी रहे खौफजदा

ICC WTC 2025–27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में बाकि टीमों का हाल

AUS vs ENG 2nd Test 2025 Day 4 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड 8 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज़ में बनाई बढ़त, माइकल नेसर और मिचेल स्टार्क बने जीत के हीरो; यहां देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

\